Ishan Kishan: भारतीय क्रिकेट टीम शुभमन गिल की कप्तानी में इस वक्त इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, लेकिन टेस्ट टीम से दूर चल रहे भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन इंग्लैंड में अभी काउंटी चैपिंयनशिप में नॉटिंघमशायर के लिए खेल रहे हैं। इशान ने काउंटी चैंपियनशिप में इस टीम के लिए डेब्यू किया और फिर यॉर्कशायर के खिलाफ पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की।
इशान किशन ने नॉटिंघमशायर के लिए किया डेब्यू
भारत के लिए 2 टेस्ट मैच खेल चुके इशान किशन पहली बार काउंटी चैंपियनशिप में खेल रहे हैं और उन्हें नॉटिंघमशायर ने दो मैच के लिए साइन किया है। यॉर्कशायर के खिलाफ इशान किशन को प्लेइंग इलेवन में बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज मौका दिया गया और पहली पारी में बैटिंग के लिए उन्हें छठे नंबर पर भेजा गया। इशान ने मैदान पर आते ही तेज गति से रन बनाना शुरू कर किया और विरोधी गेंदबाजों पर जमकर बरसे।
शतक से 13 रन से चूके इशान किशन
पहली पारी में इशान ने 87 रन की पारी खेली और शतक के करीब आकर सिर्फ 13 रन से इससे चूक गए। इशान ने तेज बल्लेबाजी करते हुए ये रन 98 गेंदों पर हासिल किया और इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और एक शानदार छक्का निकला। उन्होंने ये रन 88.77 की स्ट्राइक रेट से बनाए और 153 मिनट तक बैटिंग की। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ये इशान किशन का 18वां अर्धशतक रहा।