भारतीय टीम साल 2026 में अपने अभियान की शुरुआत 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से करेगी। इस सीरीज के लिए अभी तक भारतीय स्क्वाड जारी नहीं हुआ है। कप्तान शुभमन गिल की वापसी तय मानी जा रही है, वहीं श्रेयस अय्यर की फुल फिटनेस पर असमंजस बना हुआ है। इसके अलावा विकेटकीपिंग के दूसरे विकल्प को लेकर भी सेलेक्शन बड़ा सिरदर्द बन गया है।

भारतीय टीम के लिए वनडे क्रिकेट में पिछले कुछ समय से केएल राहुल ही बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में पिछले कुछ समय से लगातार अलग-अलग खिलाड़ियों को दूसरे विकेटकीपिंग विकल्प के तौर पर चुना गया है।

स्मृति मंधाना के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड, 62 रन बनाते ही शुभमन गिल समेत सभी पुरुष क्रिकेटर्स को भी छोड़ देंगी पीछे

अब आगामी सीरीज के लिए सेलेक्टर्स के सामने यह चुनाव करना बड़ा सिरदर्द होने वाला है। क्योंकि ऋषभ पंत, इशान किशन और ध्रुव जुरेल तीनों ने ही मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में परफॉर्म किया है।

किशन, पंत या जुरेल, किसे मिलेगी जगह?

इशान किशन ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2026 के स्क्वाड में जगह बनाई थी। उन्हें सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में 516 रन बनाने का फल मिला था। अब वनडे में भी उनकी वापसी को लेकर कई रिपोर्ट सामने आई हैं।

अगर ऋषभ पंत की बात करें तो वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वनडे स्क्वाड का हिस्सा थे लेकिन उन्हें जगह नहीं मिल पाई थी। ध्रुव जुरेल को हाल ही में साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए बतौर सेकंड विकेटकीपर चुना गया था।

हालिया प्रदर्शन के लिहाज से देखें तो लिस्ट ए में ध्रुव जुरेल का बल्ला आग उगल रहा है। उन्होंने मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में 80, 67 और 160 नाबाद रनों की पारी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। दूसरी ओर इशान किशन भी पीछे नहीं हैं जिन्होंने विजय हजारे में अपना पहला मैच इस साल खेलते हुए 33 गेंद पर शतक जड़ा था और 39 गेंदों पर 125 रन की पारी खेली थी।

वहीं पंत ने इस टूर्नामेंट की पिछली तीन पारियों में 5, 70 और 22 रन बनाए थे। इस हिसाब से ध्रुव जुरेल का पलड़ा भारी लग रहा है। पिछली सीरीज में भी वह ही बतौर सेकंड विकेटकीपर स्क्वाड का हिस्सा थे।

अगर ओवरऑल आंकड़ों की बात करें तो अनुभव के लिहाज से और टी20 में सेलेक्शन के बाद इशान किशन का पलड़ा भी भारी है। ऋषभ पंत को लेकर हालिया कुछ रिपोर्ट भी आई थीं कि उनकी वनडे से छुट्टी हो सकती है।

ऋषभ पंत आउट, इशान किशन इन; न्यूजीलैंड ODI सीरीज के लिए बदलेगा भारतीय स्क्वाड?

पंत vs किशन vs जुरेल के आंकड़े

ध्रुव जुरेल ने अभी तक भारत के लिए वनडे डेब्यू नहीं किया है। लिस्ट ए में उनके नाम 10 पारियों में 496 रन दर्ज हैं जिसमें चार अर्धशतक और एक शतक शामिल है। ऋषभ पंत ने आखिरी वनडे इंटरनेशनल अगस्त 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। उनके नाम कुल 31 मैचों की 27 पारियों में 871 रन दर्ज हैं जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। उनका औसत 23 करीब का ही है।

इशान किशन के वनडे आंकड़े शानदार हैं। उन्होंने 24 पारियों में 933 रन बनाए हैं और एक शतक उनके नाम है जिसे उन्होंने दोहरे शतक में तब्दील किया था। किशन का उच्चतम स्कोर वनडे में 210 रन है और औसत 42 से अधिक की है। उनका स्ट्राइक रेट भी 100 से अधिक है और सात अर्धशतक भी वह वनडे इंटरनेशनल में लगा चुके हैं।