टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन पिछले कुछ दिनों से काफी सुर्खियों में हैं। इशान किशन को इस बार बीसीसीआई ने सालाना अनुबंध नहीं दिया क्योंकि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया था, लेकिन वह आईपीएल 2024 के लिए तैयार दिख रहे हैं।
इशान किशन आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं और वह अब आईपीएल के इस सीजन की तैयारी के लिए टीम के साथ जुड़ चुके हैं। अब इशान किशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह मुंबई के गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा के एक्शन की कॉपी करते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं इशान किशन इस सीजन में छक्के लगाने के मामले में वीरेंद्र सहवाग से आगे निकल सकते हैं। इस
मलिंगा की गेंदबाजी एक्शन की किशन ने की कॉपी
इशान किशन का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वह मुंबई के कैंप में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में वह बेहद खुश दिख रहे हैं और मस्ती मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं वह मुंबई टीम के गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा के साथ भी दिख रहे हैं और इसके बाद वह उनके अंदाज में गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं जो काफी हद तक मलिंगा से मेल खाता दिख रहा है। इशान इस वीडियो में पहले मलिंगा से बॉल लेते हैं और गेंदबाजी करने से पहले उसे चूमते हैं और फिर रन अप लेकर गेंद फेंकते हैं। उनके गेंद फेंकने के बाद मलिंगा फिर जोर से हंसते हुए वहां पर देखे जा सकते हैं।
सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं इशान किशन
आईपीएल में इशान किशन ने अब तक 91 मैचों खेले हैं और इन मैचों में उन्होंने 103 छक्के लगाए हैं। वहीं वीरेंद्र सहवाग की बात करें तो उन्होंने आईपीएल में 104 मैच खेले थे और इन मैचों में उन्होंने 106 छक्के लगाए थे। अब अगर आईपीएल 2024 में इशान किशन ने 4 छक्के और लगा दिए तो वह इस लीग में छक्के लगाने के मामले में कम से कम सहवाग से आगे निकल जाएंगे। आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल हैं जिन्होंने 357 छक्के लगाए थे।