भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2026 टीम में चुने जाने के बाद ईशान किशन विजय हजारे ट्रॉफी 2-25-26 में झारखंड की कप्तानी करेंगे। कुमार कुशाग्र को इस टूर्नामेंट के लिए झारखंड टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन की शुरुआत बुधवार 24 दिसंबर से होगी।

इशान किशन बने झारखंड के कप्तान

इस सीजन में झारखंड अपने अभियान की शुरुआत अहमदाबाद में कर्नाटक के खिलाफ करेगा। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मौजूदा चैंपियन ने एक मजबूत टीम चुनी है, जिसमें रॉबिन मिंज, अनुकूल रॉय, विराट सिंह और अभिनव शरण भी शामिल हैं। इशान किशन ने इससे ठीक पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में झारखंड की कप्तानी की थी और टीम को पहली बार इस टूर्नामेंट का विनर बनाया था। इशान ने इस दौरान शानदार बैटिंग भी की थी और 500 से ज्यादा रन भी बनाए थे।

किशन को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इंडिया टीम में वापस बुलाए जाने से पहले उन्हें दो साल इंतजार करना पड़ा। इस दौरान, 27 साल के किशन घरेलू क्रिकेट में वापस गए और जबरदस्त प्रदर्शन किया। हाल ही में खत्म हुए SMAT टूर्नामेंट में किशन ना सिर्फ झारखंड के लिए बल्कि ओवरऑल भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनकर उभरे। किशन ने 11 मैचों में 517 रन बनाए और उनका औसत 57.44 और स्ट्राइक-रेट 197.32 रहा। उन्होंने टूर्नामेंट में दो शतक लगाए जिसमें से एक फाइनल में हरियाणा के खिलाफ आया।

इशान के इस फॉर्म को सेलेक्टर्स के लिए नजरअंदाज करना मुश्किल था इसलिए उन्होंने शुभमन गिल की जगह उन्हें चुना और फरवरी में होने वाले आईसीसी इवेंट के लिए टीम में दूसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया। किशन को चुनने के बाद चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा कि वह व्हाइट-बॉल क्रिकेट में टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं और अच्छी फॉर्म में हैं। वह पहले भी भारत के लिए खेल चुके हैं साथ ही उनके नाम वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक है। इशान विजय हजारे में झारखंड के लिए पहले कुछ मैच खेलेंगे। इसके बाद वो न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में खेलते नजर आएंगे।

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए झारखंड की टीम

ईशान किशन (विकेटकीपर और कप्तान), विराट सिंह, उत्कर्ष सिंह, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर और उप-कप्तान), रॉबिन मिंज, अनुकूल रॉय, शरणदीप सिंह, शिखर मोहन, पंकज कुमार (विकेटकीपर), बाला कृष्णा, एमडी कौनैन कुरैशी, शुभ शर्मा, अमित कुमार, मनीषी, अभिनव शरण, सुशांत मिश्रा, विकास सिंह, सौरभ शेखर, राजनदीप सिंह, शुभम सिंह।