इशान किशन ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025 का आगाज ठीक उसी फॉर्म में किया है जिस फॉर्म में उन्होंने चैंपियन बनते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का अंत किया था। कर्नाटक के खिलाफ इशान ने 33 गेंद पर ताबड़तोड़ शतक ठोका और लिस्ट ए में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। कुछ ही घंटे पहले वैभव सूर्यवंशी ने 36 गेंद पर शतक जड़ा था लेकिन अब इशान ने उन्हें पीछे छोड़ दिया।

वैभव सूर्यवंशी का 36 गेंद पर शतक, विजय हजारे ट्रॉफी में रचा इतिहास; शाहिद अफरीदी को छोड़ा पीछे

इशान किशन हाल ही में सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी 2025 में भी 500 से ऊपर रन बनाकर नंबर 1 बल्लेबाज बने थे। उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से अपनी कप्तानी में पहली बार झारखंड को चैंपियन भी बनाया था। उसका फल यह था कि उनकी दो साल से ज्यादा के समय के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई और उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 के स्क्वाड में भी चुना गया। इशान किशन ने 39 गेंद पर 125 रन बनाए जिसमें 7 चौके और 14 छक्के शामिल थे।

लिस्ट ए में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज

गेंदेंखिलाड़ी (स्कोर)मैचस्थानसीजन/वर्ष
29जेक फ्रेजर-मैकगर्क (125)दक्षिण ऑस्ट्रेलिया बनाम तस्मानियाएडिलेड2023-24
31एबी डिविलियर्स (149)दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीजजोहान्सबर्ग2014-15
32सकीबुल गनी (128*)बिहार बनाम अरुणाचल प्रदेशरांची2025-26
33इशान किशन (125)झारखंड बनाम कर्नाटकअहमदाबाद2025-26
35अनमोलप्रीत सिंह (115*)पंजाब बनाम अरुणाचल प्रदेशअहमदाबाद2024-25
36कोरी एंडरसन (131*)न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीजक्वीन्सटाउन2014
36जी.डी. रोज (110)समरसेट बनाम डेवनटॉर्के1990
36*वैभव सूर्यवंशी (190)बिहार बनाम अरुणाचल प्रदेशरांची2025-26
37शाहिद अफरीदी (102)पाकिस्तान बनाम श्रीलंकानैरोबी1996
38रोवमैन पॉवेल (106)जमैका बनाम लीवर्ड आइलैंड्ससेंट किट्स2019-20
39डी.एस. वीराकोडी (101*)SSC बनाम BRCकोलंबो2019-20
40यूसुफ पठान (108*)बड़ौदा बनाम महाराष्ट्रअहमदाबाद2009-10

इशान किशन की इस तूफानी पारी से पहले वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025 का आगाज धूमधाम से अपनी 190 रन की पारी खेलते हुए किया। वैभव ने मात्र 84 गेंद की इस पारी में 16 चौके और 15 छक्के लगाए। इस पारी में 14 वर्षीय बल्लेबाज ने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े।

उन्होंने लिस्ट ए के सबसे युवा शतकवीर बनने के साथ-साथ एबी डिविलियर्स के सबसे तेज 150 रन बनाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी तोड़ा। वहीं बिहार के सकीबुल गनी ने 32 गेंद पर शतक ठोका। लिस्ट ए में बतौर भारतीय दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज अब इशान बन गए और कुछ ही घंटे में वैभव उनसे पीछे हो गए।

16 चौके, 15 छक्के, वैभव सूर्यवंशी ने 190 रन की पारी में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड; डिविलियर्स से भी निकले आगे

झारखंड ने कर्नाटक को दिया 413 का लक्ष्य

इशान किशन की इस तूफानी पारी की बदौलत झारखंड ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 412 रन बना दिए। कर्नाटक के सामने जीत के लिए टीम ने 413 का लक्ष्य रखा। इशान के अलावा विराट सिंह ने 88 और कुमार कुशाग्र ने 63 रनों की पारी खेली। ओपनर शिखर मोहन ने भी 44 रनों का योगदान टीम के स्कोर में दिया।