भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत जहां क्रिकेट ग्राउंड पर चमक बिखेरते हुए सुर्खियां बटोरते हैं। वहीं उनकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। इसी कड़ी में उन्होंने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर ब्लैक ड्रेस में ऐसी धूम मचाई कि मानो उन्होंने ब्लैक मैजिक (काला जादू) ही कर दिया हो।

ईशा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर ब्लैक ड्रेस में एक शानदार तस्वीर शेयर की। इस फोटो में ईशा अपने घर के एक दरवाजे के पास बैठी दिख रही हैं। साथ ही बालों में भी उन्होंने सिल्वर हेयर बैंड लगा रखा है। उनकी ये तस्वीर सामने आते ही लोगों ने कमेंट करके पंत को लेकर मजे लेना शुरू कर दिए।

एक यूजर ने उनके दरवाजे के पास बैठने पर मजाक करते हुए कहा कि, गेट खोलो बाहर पंत है। वहीं एक अन्य यूजर ने उन्हें आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के बाहर होने का जिम्मेदार भी ठहरा दिया। उसने लिखा कि, आपने पंत से मीटिंग के लिए दिल्ली कैपिटल्स को बाहर करवा दिया।

आपको बता दें कि 3 दिन पहले भी ईशा ने ब्लैक ड्रेस में अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में भी वे बेहद हॉट नजर आ रही थीं। उनकी ये तस्वीर भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रही थी।

ईशा नेगी सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं, इस समय इंस्टाग्राम पर उन्हें 1 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। ईशा देहरादून की रहने वाली हैं और वह पेशे से एक व्यवसायी और इंटीरियर डिजाइनर हैं। ईशा ने देहरादून के जीसस एंड मैरी से अपनी स्कूलिंग और नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी से कॉलेज की पढ़ाई पूरी की है।

गौरतलब है कि साल 2020 की शुरुआत में ऋषभ पंत ने ईशा नेगी के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके बाद दोनों के साथ होने की खबर की पुष्टि हुई थी। उस समय पंत ने खुलकर अपने प्यार का इज़हार किया था। इसके अलावा ईशा नेगी को भी कई बार ऋषभ पंत के लिए अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया अकाउंट से स्टोरी शेयर करते हुए देखा गया है।