Kuldeep Yadav Marriage: भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने हाल ही में खत्म हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन किया। वो उस भारतीय टीम का हिस्सा थे जिसने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट के खत्म होने के कुछ दिन बाद ही कुलदीप यादव ने अपने मैरिज प्लान के बारे में बात की। 29 साल के हो चुके कुलदीप यादव अभी कुंवारे हैं और उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि उन्हें किस तरह की दुल्हन चाहिए।

फिल्म अभिनेत्री से शादी नहीं करेंगे कुलदीप यादव

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने एक मेजर हिंट देते हुए कहा कि वो जल्दी ही शादी करने वाले हैं और भारतीय क्रिकेट फैंस को जल्दी ही अच्छी खबर सुनने को मिलेगी। इसके अलावा उन्होंने उस अफवाह का भी जवाब जिसमें कहा जा रहा है कि वो किसी फिल्म एक्ट्रेस से शादी करने वाले हैं। कुलदीप ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि आप जल्दी ही अच्छी खबर सुनने वाले हैं, लेकिन मेरी शादी किसी एक्ट्रेस से नहीं होगी। मुझे एक ऐसी लड़की चाहिए जो मेरा और मेरे परिवार का खयाल रखे।

5 मैचों में लिए 10 विकेट

आपको बता दें कि कुलदीप यादव ने हाल ही में खत्म हुए टी20 वर्ल्ड कप मे शानदार प्रदर्शन किया था और भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हुए थे। कुलदीप ग्रुप स्टेज के तीन मैचों में नहीं खेल पाए थे, लेकिन उन्हें सुपर 8 के सभी मैच और फिर सेमीफाइनल और फाइनल में खेलने का मौका मिला था। उन्होंने 5 मैच खेले जिसमें उनके नाम पर 10 विकेट रहे। सुपर 8 मुकाबले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार स्पैल फेंका और 14 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ गजब की गेंदबाजी करते हुए 19 रन देकर 3 विकेट झटके। फाइनल में कुलदीप को कोई विकेट नहीं मिला और भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।