भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान हटकर अंदाज में कमेंट्री करते हुए लोगों का दिल जीत लेते हैं। वहीं दूसरी ओर मैदान से बाहर अब वह अपने रोमांटिक अंदाज से फैंस को हैरान कर रहे हैं। उन्होंने अपनी पत्नी के जन्मदिन के मौके पर वीडियो शेयर किया है जो कि फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इस वीडियो में इरफान ने रेस्त्रां में सरेआम अपनी पत्नी के लिए प्यार का इजहार किया।
इरफान पठान ने पत्नी के लिए गाया गाना
इरफान पठान ने वीडियो शेयर किया है जिसमें वह एक रेस्त्रां में पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने स्टेज पर जाकर अपनी पत्नी सफा के लिए गाना गाया। वह ‘जब कोई बात बिगड़ जाए’ गाना गा रहे थे और उनके ठीक सामने पत्नी सफा मौजूद थीं। वह सरेआम पति का इजहार देखकर शर्मा रही थीं। गाना खत्म होने के बाद इरफान स्टेज से उतरे और पत्नी को गले से लगा लिया। वीडियो के कैप्शन में इरफान ने लिखा, ‘जो खूबसूरती मुझमं दिखती है वह तुम्हारी ही छाया है। मेरी प्यारी बेगम जन्मदिन मुबारक।’
8 साल बाद इरफान ने दिखाया पत्नी का चेहरा
इरफान पठान ने साल 2016 में सबा बेग से शादी की थी। उन्होंने इस साल अपनी सालगिरह के मौके पर पहली बार दुनिया को अपनी पत्नी का चेहरा दिखाया। इससे पहले भी इरफान पठान अपनी पत्नी सफा बेग के साथ कई तस्वीरें शेयर कर चुके हैं। लेकिन इस दौरान सफा का चेहरा हमेशा छुपा ही रहता था। फैंस ने सफा की खूबसूरती की काफी तारीफ की थी। उनकी तस्वीर काफी वायरल हुई। इरफान के बड़े भाई यूसुफ ने आज तक अपनी पत्नी का चेहरा नहीं दिखाया है। वह हमेशा मुंह ढके हुए ही नजर आती हैं।