भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का मानना है कि भारतीय टी20 टीम में हार्दिक पंड्या की वापसी की वजह से रिंकू सिंह को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली। रिंकू सिंह को टीम में फिनिशर के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन वो पिछली कुछ सीरीज में लगभग बेंच पर ही बैठे नजर आ रहे थे।

हार्दिक की वजह से रिंकू हुए टीम से बाहर

रिंकू सिंह के ऊपर भारतीय टी20 टीम में शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों के ज्यादा तरजीह दी जा रही थी। रिंकू सिंह का टीम से बाहर किया जाना हैरानी भरा फैसला रहा क्योंकि वो पिछले काफी वक्त से टीम का अहम हिस्सा थे। उन्होंने अब तक भारत के लिए खेले 35 मैचों में 42.30 की एवरेज और 161.76 के स्ट्राइक-रेट से 550 रन बनाए हैं। पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि रिंकू को टीम में नहीं लेना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन जब हार्दिक फिट होकर वापसी करने वाले थे तो इसकी उम्मीद थी।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में लगभग यही टीम मैदान पर उतरेगी

पठान ने कहा कि हार्दिक पांड्या टीम में वापस आ गए हैं इसलिए रिंकू सिंह बाहर हो गए। रिंकू सिंह बदकिस्मत हैं लेकिन जब हार्दिक वापसी के लिए तैयार थे तो यह साफ था। इरफान पठान ने आगे कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ जिस भारतीय टी20 टीम का चयन किया गया है लगभग 90 से 95 फीसदी ये वही टीम है जो टी20 वर्ल्ड कप 2026 में शिरकत करेगी। उन्होंने कहा कि ये स्क्वाड 90-95 फीसदी वही है जिसे भारत 2026 के T20 वर्ल्ड कप के लिए चुनेगा।

हार्दिक पंड्या का रोल होगा अहम

पठान ने कहा कि भारत को टी20 वर्ल्ड कप के लिए कई चीजें साफ करनी होगी। क्या वे बुमराह, हार्दिक और शिवम दुबे के साथ तीन स्पिनर्स, अक्षर, कुलदीप और वरुण चक्रवर्ती के साथ जाएंगे, लेकिन मेरा मानना ​​है कि T20 सीरीज और वर्ल्ड कप में भारत की प्रोग्रेस के लिए हार्दिक का रोल सबसे अहम होगा। हार्दिक और उनके साथ खेलने वाला एक और फिनिशर ये दोनों सबसे जरूरी होंगे कि भारत फिर से चैंपियन बन पाएगा या नहीं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।