भारत के पूर्व ऑलराउंडर और कमेंटेटर इरफान पठान ने पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि पूर्व विकेटकीपर ने कॉनर विलियम्स को बड़ौदा सीनियर टीम का कोच नहीं बनाया क्योंकि उन्होंने उन्हें ‘हैलो’ नहीं कहा। द इंडियन एक्सप्रेस को मिली जानकारी के अनुसार पठान ने बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के पदाधिकारियों को इसे लेकर ईमेल भेजा है। उन्होंने कहा है कि वह मोरे के कदम और बयान से परेशान हैं। पठान के इस आरोप के बाद बड़ौदा क्रिकेट में हंगामा तय है।

बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन की क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) के अध्यक्ष किरण मोरे हैं। पठान इसके सदस्यों में से एक हैं। हाल ही में बड़ौदा टीम के नए कोच की नियुक्ति के लिए बैठक हुई थी। पठान इस सीजन टीम के लिए एक स्थानीय कोच चाहते थे और उन्होंने मुख्य कोच की भूमिका के लिए पूर्व बड़ौदा खिलाड़ी कॉनर विलियम्स का नाम सुझाया था। हालांकि, सीएसी इस पर सहमत नहीं हुई।

इरफान पठान ने क्या कहा?

पठान ने ईमेल में लिखा, “मैं आज की सीएसी बैठक के दौरान सामने आए मामले संज्ञान में लाना चाहता हूं, जो चिंता का विषय है। मुझे बड़ी निराशा हुई कि मैंने बड़ौदा क्रिकेट के एक सदस्य से जुड़ी एक घटना देखी जो हमारे प्रतिष्ठित संस्थान के पतन का कारण बन रहा है। बैठक के दौरान किरण मोरे की हरकतों और बयानों से चिंतित हूं।”

मोरे पर पठान ने लगाया बड़ा आरोप

पठान ने लिखा, “मोरे ने कहा कि वह कॉनर विलियम्स को बड़ौदा रणजी टीम के कोचिंग सेटअप में शामिल होने से रोकेंगे क्योंकि वह उन्हें “हैलों” नहीं कहते। मेरी राय में यह बेतुका बयान है। इस प्रकार का व्यवहार मोरे जैसे वरिष्ठ व्यक्ति को शोभा नहीं देती और इससे संगठन पर खराब प्रभाव पड़ता है।”

विलियम्स खुद रणजी ट्रॉफी चैंपियन

पठान ने आग्रह किया है कि एसोसिएशन को ऐसे मामलों से ऊपर उठना चाहिए और बड़ौदा क्रिकेट की बेहतरी को प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने लिखा, “विलियम्स खुद रणजी ट्रॉफी चैंपियन हैं और उन्होंने अपने जीवन का एक दशक से अधिक समय बड़ौदा क्रिकेट का प्रतिनिधित्व करने के लिए समर्पित किया है। उचित होता कि हम उनके योगदान का सम्मान करते। हमारा संस्थान किसी भी व्यक्ति से बड़ा है और यह जरूरी है कि हम इस मूलभूत सिद्धांत को याद रखें।”

यह सब बड़ौदा क्रिकेट सीईओ के सामने हुआ

पठान ने बड़ौदा क्रिकेट में फैसला लेने वाले लोगों से इस मुद्दे पर हस्तक्षेप करने और तुरंत समाधान करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा, “यह जरूरी है कि हम अपने संगठन के भीतर निष्पक्षता का माहौल बनाए रखें। हम व्यक्तिगत शिकायतों और महत्वहीन असहमतियों को बड़ौदा क्रिकेट की प्रगति और एकता में बाधा न बनने दें। यह सब बड़ौदा क्रिकेट के सीईओ के सामने हुआ।”

मुकुंद परमार को मुख्य कोच बनाया

पठान और मोरे दोनों से इंडियन एक्सप्रेस ने मामले पर संपर्क करने की कोशिश, लेकिन दोनों से बात नहीं हो सकी। इस बीच सीएसी ने गुजरात के पूर्व बल्लेबाज मुकुंद परमार को बड़ौदा सीनियर टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है, जबकि कर्नाटक के पूर्व तेज गेंदबाज एस अरविंद को इस सीजन के लिए गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है।