Ireland vs Netherlands, IRE vs NED 5th T20: ओमान में चार देशों के बीच आयोजित ओमान क्वाड्रैंगुलर सीरीज 2019 का पांचवां मुकाबला आयरलैंड और नीदरलैंड के बीच खेला गया। इस मुलाबले में एंड्रयू बलबिरनी की आतिशी पारी की मदद से आयरलैंड ने नीदरलैण्ड को एक विकेट से हरा दिया। इसी के साथ आयरलैंड अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गया है। अब देखना होगा ओमान के खिलाफ स्कॉटलैंड क्या करता है। अगर इस मैच में स्कॉटलैंड जीत जाता है तो आयरलैंड फाइनल में जगह नहीं बना पाएगा। वहीं नीदरलैंड फाइनल में पहुंच चुका है।
इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंडने टोबियास वइसे की तूफानी पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 182 रन बनाए। वइसे ने 36 गेंदों में 3 सिक्स और 12 चौकों की मदद से 78 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड ने इस लक्ष्य को आखिरी विकेट पर हासिल कर लिया। आयरलैंड के लिए एंड्रयू बलबिरनी ने 50 गेंदों में एक सिक्स और 12 चौकों की मदद से 83 रन बनाए। इसके अलावा केविन ओ ब्रायन ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली।
