IRE vs WI: आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में एंड्रयू बालबिर्नी की शतकीय पारी साथ ही बैरी मैकार्थी की घातक गेंदबाजी के दम पर पहले मैच में 124 रन के बड़े अंतर से हरा दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। पॉल स्टारलिंग की कप्तानी में आयरलैंड ने इस सीरीज की शुरुआत बेहतरीन तरीके से की और साई होप की टीम को बुरी तरह से हराया।

इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीता था और फिर आयरलैंड ने पहले बैटिंग की थी और 50 ओवर में 6 विकेट पर 303 रन बनाए। इसके जबाव में कैरेबियाई टीम की बैटिंग पूरी तरह से आयरलैंड की गेंदबाजी के सामने धराशाई हो गई और 34.1 ओवर में 179 रन पर आउट हो गई। एंड्रयू बालबिर्नी को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

बैरी मैकार्थी की घातक गेंदबाजी

वेस्टइंडीज के खिलाफ आयरलैंड के गेंदबाज बैरी मैकार्थी ने अपनी टीम के लिए बेहतरीन बॉलिंग की और सबसे ज्यादा विकेट लेने में सफल रहे। उन्होंने 7.1 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके अलावा जॉर्ज डॉरेल ने 2 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए। वेस्टइंडीज की तरफ से रोस्टन चेज ने 55 रन, जस्टिन ग्रीव्स ने 35 रन, मैथ्यू फोर्ड ने 38 रन की पारी खेली। कप्तान साई होप 2 रन बनाकर आउट हो गए।

एंड्रयू बालबिर्नी ने खेली शतकीय पारी

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में आयरलैंड के ओपनर बल्लेबाज एंड्रयू बालबिर्नी ने टीम के लिए बेहद उपयोगी पारी खेलते हुए शतक लगाया। उन्होंने इस मैच में 4 छक्के और 9 चौकों की मदद से 138 गेंदों पर 112 रन की पारी खेली। उन्होंने कप्तान स्टालिंग के साथ पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी की। स्टारलिंग ने इस मैच में 64 गेंदों पर 54 रन बनाए और इस दौरान 2 छक्के और 6 चौके भी लगाए।

इसके अलावा चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए हैरी टैक्टर ने भी शानदार पारी खेली और 6 चौकों की मदद से 51 गेंदों पर 56 रन बनाए। इसके अलावा टीम के विकेटकीपर लोर्कन टकर ने 18 गेंदों पर तेज 30 रन ठोके। वेस्टइंडीज के लिए मैथ्यू फोर्ड ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके जबकि अल्जारी जोसेफ को 2 सफलता मिली तो वहीं रोस्टन चेज ने एक विकेट चटकाया।