Ireland vs West Indies 1st ODI: आयरलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 303 रन बनाए। आयरलैंड ने एंड्रयू बालबिर्नी की शतकीय पारी साथ ही कप्तान पॉल स्टारलिंग और हैरी टैक्टर की अर्धशतकीय पारी के दम पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 300 रन का आंकड़ा पार किया। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
एंड्रयू बालबिर्नी ने लगाया शतक
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में आयरलैंड के ओपनर बल्लेबाज एंड्रयू बालबिर्नी ने टीम के लिए बेहद उपयोगी पारी खेलते हुए शतक लगाया। उन्होंने इस मैच में 4 छक्के और 9 चौकों की मदद से 138 गेंदों पर 112 रन की पारी खेली। उन्होंने कप्तान स्टालिंग के साथ पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी की। स्टारलिंग ने इस मैच में 64 गेंदों पर 54 रन बनाए और इस दौरान 2 छक्के और 6 चौके भी लगाए।
इसके अलावा चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए हैरी टैक्टर ने भी शानदार पारी खेली और 6 चौकों की मदद से 51 गेंदों पर 56 रन बनाए। इसके अलावा टीम के विकेटकीपर लोर्कन टकर ने 18 गेंदों पर तेज 30 रन ठोके। वेस्टइंडीज के लिए मैथ्यू फोर्ड ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके जबकि अल्जारी जोसेफ को 2 सफलता मिली तो वहीं रोस्टन चेज ने एक विकेट चटकाया। वेस्टइंडीज की टीम अभी आयरलैंड दौरे पर है जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज और इसके बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।
पॉल स्टारलिंग ने रचा इतिहास
आयरिश कप्तान स्टारलिंग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली 54 रन की पारी के दम पर इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,000 रन पूरे किए। वो आयरलैंड के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,000 रन पूरे किए। स्टारलिंग आयरलैंड की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनानेवाले बैटर हैं और उन्होंने अब तक सभी प्रारूपों को मिलाकर 326 मैचों में 32.31 की औसत और 98.10 की स्ट्राइक रेट से 10017 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक 16 शतक और 57 अर्धशतक भी जड़े हैं।