IRE vs SCO: आयरलैंड, नीदरलैंड्स और स्कॉटलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ठीक पहले टी20आई ट्राई सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का 5वां लीग मैच आयरलैंड और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया। इस मैच में आयरलैंड ने एंड्रयू बालबर्नी और लोर्कन टकर की अर्धशतकीय पारी के दम पर स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हरा दिया और ट्राई सीरीज के फाइनल में जगह बना ली। अब पॉल स्टर्लिंग की कप्तानी में आयरलैंड का सामना 24 मई को फाइनल में नीदरलैंड्स के साथ होगा।

मैथ्यू क्रास ने खेली 35 रन की पारी

इस मुकाबले में स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 157 रन बनाए। आयरलैंड को जीत के लिए 158 रन का टारगेट मिला था और इस टीम ने 19.3 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन बनाकर मैच जीत लिया और फाइनल में जगह बना ली। इस मुकाबले में स्कॉटलैंड की तरफ से मैथ्यू क्रास ने 30 गेंदों पर 35 रन की सबसे बड़ी पारी खेली जबकि माइकल लीस्क ने 26 गेंदों पर 34 रन का योगदान टीम के लिए दिया। माइकल जोन्स ने 12 गेंदों पर 23 रन बनाए जबकि कप्तान रिची बेरिंगटन ने 11 गेंदों पर 13 रन की पारी खेली। पहली पारी में आयरलैंड की तरफ से मार्क अडायर और क्रेग यंग ने 3-3 विकेट झटके।

एंड्रयू बालबर्नी और लोर्कन टकर के अर्धशतक

आयरलैंड को इस मैच में जीत के लिए 158 रन का टारगेट मिला था और कप्तान पॉल स्टर्लिंग व एंड्रयू बालबर्नी ने मिलकर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। आयरलैंड का पहला विकेट 66 रन पर गिरा और कप्तान स्टारलिंग 21 गेंदों पर 32 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए टकर और बालबर्नी के बीच दूसरे विकेट के लिए 65 रन की अच्छी साझेदारी हुई और फिर 46 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 56 रन बनाकर बालबर्नी आउट हो गए। टकर ने भी 38 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 55 रन की पारी खेली और चलते बने। 143 रन पर टीम का तीसरा और चौथा विकेट गिर गया, लेकिन इसके बाद डाकरेल ने 4 रन और गेराथ ने एक रन की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी।