कबड्डी मास्टर्स 2018 में शुक्रवार (29 जून) को ईरान और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया। ईरान में इस मुकाबले में पाकिस्तान को 40-21 से मात दी। इस मुकाबले को जीतने के साथ ही ईरान की टीम फाइनल में पहुंच चुकी है। बता दें कि ईरान ने ग्रुप स्टेज में अपने सभी मैच जीते थे, जबकि पाकिस्तान को दो बार भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

बुधवार (27 जून) को दक्षिण कोरिया ने अर्जेंटीना को 54-25 जबकि पाकिस्तान ने कीनिया को 42-20 से हराकर यहां कबड्डी मास्टर्स के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। दोनों ही टीमें अपने अपने ग्रुप में दो जीत के साथ दूसरे स्थान पर रही थीं।

Live Blog

Highlights

    20:58 (IST)29 Jun 2018
    पाकिस्तान को हरा ईरान पहुंचा फाइनल में

    ईरान ने पाकिस्तान को इस मुकाबले में हरा दिया है। इसके साथ ही ईरान कबड्डी मास्टर्स 2018 के फाइनल में पहुंच चुका है। इस मुकाबले को एकतरफा कहा जा सकता है। पाकिस्तान कभी भी ईरान पर दबाव नहीं बना पाया। मैच का स्कोरकार्ड रहा- ईरान-पाकिस्तान (40-21).

    20:52 (IST)29 Jun 2018
    ईरान की जीत के आसार

    ईरान और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में ईरान की जीत के आसार नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान की टीम अभी भी ईरान से पिछड़ी हुई है। मैच समाप्त होने में केवल पांच मिनट बचे हैं। फिलहाल ईरान-पाकिस्तान स्कोरकार्ड 35-17 है।

    20:46 (IST)29 Jun 2018
    पाकिस्तान नहीं कर पा रहा बराबरी

    कबड्डी मास्टर्स के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ईरान की बढ़त बरकरार है। पाकिस्तान की टीम तमाम प्रयास के बावजूद ईरान की बराबरी नहीं कर पा रहा है। फिलहाल ईरान-पाकिस्तान का स्कोर 26-17 हो चुका है। क्या पाकिस्तान वापसी कर पाएगा?

    20:38 (IST)29 Jun 2018
    पाकिस्तान कर रहा पलटलवार

    पाकिस्तान की टीम मैच में पलटवार करने की कोशिश कर रही है। ईरान की टीम को पाकिस्तान ने इस मुकाबले में पहली बार ऑलआउट किया है। इस वक्त ईरान-पाकिस्तान का स्कोर 22-15 हो चुका है। पाकिस्तानी फैंस में उत्साह बढ़ा। 

    20:29 (IST)29 Jun 2018
    पहला हाफ हुआ समाप्त

    पाकिस्तान और ईरान के बीच खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले का पहला हाफ समाप्त हो चुका है। ईरान पाकिस्तान पर बढ़त बनाए हुए है। पाकिस्तान के खिलाड़ी तमाम प्रयास के बावजूद ईरान की बराबरी नहीं कर पा रहे हैं। देखते हैं अंतिम हाफ में पाकिस्तान वापसी कर पाती है या नहीं। 

    20:21 (IST)29 Jun 2018
    पाकिस्तान वापसी का कर रही प्रयास

    सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की टीम वापसी करने का प्रयास कर रही है। पिछले पांच मिनट में ईरान को कोई अंक नहीं मिला है। वहीं, पाकिस्तान के हिस्से में पिछले पांच मिनट में 6 प्वॉइंट्स आए हैं। ईरान-पाकिस्तान के प्वॉइंट्स इस वक्त 16-8 हैं।

    20:14 (IST)29 Jun 2018
    ईरान की स्थिति काफी मजबूत

    सेमीफाइनल के पहले मुकाबले में ईरान की स्थिति फिलहाल काफी मजबूत नजर आ रही है। ईरान के अब तक कुल 14 प्वॉइंट्स हो चुके हैं। लेकिन पाकिस्तान के हिस्से में केवल 4 प्वाइंट्स ही आए हैं। ईरान के खिलाड़ी अपने तीन अहम प्लेयर्स के बावजूद शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

    20:07 (IST)29 Jun 2018
    पाकिस्तान की टीम हुई ऑलआउट

    ईरान ने पाकिस्तान की टीम को शुरुआत में ही ऑलआउट कर दिया। इस वक्त ईरान-पाकिस्तान का स्कोर 10-1 हो चुका है। मुकाबला अब तक एकतरफा नजर आ रहा है। पाकिस्तान की टीम अभी अपने रंग में नहीं आ पाई है।

    20:03 (IST)29 Jun 2018
    ईरान ने जीता टॉस

    ईरान ने टॉस जीत लिया है। ईरान ने कोर्ट चुना है। ईरान को शुरुआत में ही मिले तीन प्वॉइंट्स। ईरान की ओर से यह सुपर रेड थी। पाकिस्तान पर पड़ रहा शुरुआती दबाव। ईरान के हौसले काफी मजबूत दिख रहे।

    19:55 (IST)29 Jun 2018
    मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद

    पाकिस्तान और ईरान के बीच सेमीफाइनल मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद जताई जा रही है। दोनों ही टीमों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। यहां जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जरूर जीतना चाहेंगी।

    19:51 (IST)29 Jun 2018
    पाकिस्तानी कप्तान मैच से हुए बाहर

    पाकिस्तानी कबड्डी टीम के कप्तान नासिर अली आज के मुकाबले में नहीं खेलेंगे। चोट की वजह से वह सेमीफाइनल मैच नहीं खेल पाएंगे। नासिर का बाहर होना पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा। अब अन्य खिलाड़ियों से पाकिस्तानी प्रशंसकों को उम्मीद।

    19:47 (IST)29 Jun 2018
    ये है ईरान की टीम

    सैयद गफ़ारी, मोहम्मद एस्मेल नबीबाख, मोहम्मद इस्माइल मकशूदल महली, मोहम्मद टैगी पेइन महली, मोहम्मद काज़ेम नेसेरी, मोहम्मदरेजा शादलोई चियानह, मोहम्मद अमीन नोसारती, अमिरोससेन मोहम्मद मालेकी, मोहम्मद मलक, हामिद मिर्जाई नादर, अफशिन जाफरी।

    19:46 (IST)29 Jun 2018
    ये है पाकिस्तान की टीम

    नासिर अली, वसीम सजद, कश्यिर अब्बास, काशिफ रज्जाक, वकार अली, मुदाससार अली, मुहम्मद नदीम, सज़ाद शौकत, अबीद हुसैन, अख्खा हुसैन, मुहम्मद निसार, मुजम्मल हुसैन, मुहम्मद इमरान, मुहम्मद सफियान