कबड्डी मास्टर्स 2018 में शुक्रवार (29 जून) को ईरान और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया। ईरान में इस मुकाबले में पाकिस्तान को 40-21 से मात दी। इस मुकाबले को जीतने के साथ ही ईरान की टीम फाइनल में पहुंच चुकी है। बता दें कि ईरान ने ग्रुप स्टेज में अपने सभी मैच जीते थे, जबकि पाकिस्तान को दो बार भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
बुधवार (27 जून) को दक्षिण कोरिया ने अर्जेंटीना को 54-25 जबकि पाकिस्तान ने कीनिया को 42-20 से हराकर यहां कबड्डी मास्टर्स के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। दोनों ही टीमें अपने अपने ग्रुप में दो जीत के साथ दूसरे स्थान पर रही थीं।


ईरान ने पाकिस्तान को इस मुकाबले में हरा दिया है। इसके साथ ही ईरान कबड्डी मास्टर्स 2018 के फाइनल में पहुंच चुका है। इस मुकाबले को एकतरफा कहा जा सकता है। पाकिस्तान कभी भी ईरान पर दबाव नहीं बना पाया। मैच का स्कोरकार्ड रहा- ईरान-पाकिस्तान (40-21).
ईरान और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में ईरान की जीत के आसार नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान की टीम अभी भी ईरान से पिछड़ी हुई है। मैच समाप्त होने में केवल पांच मिनट बचे हैं। फिलहाल ईरान-पाकिस्तान स्कोरकार्ड 35-17 है।
कबड्डी मास्टर्स के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ईरान की बढ़त बरकरार है। पाकिस्तान की टीम तमाम प्रयास के बावजूद ईरान की बराबरी नहीं कर पा रहा है। फिलहाल ईरान-पाकिस्तान का स्कोर 26-17 हो चुका है। क्या पाकिस्तान वापसी कर पाएगा?
पाकिस्तान की टीम मैच में पलटवार करने की कोशिश कर रही है। ईरान की टीम को पाकिस्तान ने इस मुकाबले में पहली बार ऑलआउट किया है। इस वक्त ईरान-पाकिस्तान का स्कोर 22-15 हो चुका है। पाकिस्तानी फैंस में उत्साह बढ़ा।
पाकिस्तान और ईरान के बीच खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले का पहला हाफ समाप्त हो चुका है। ईरान पाकिस्तान पर बढ़त बनाए हुए है। पाकिस्तान के खिलाड़ी तमाम प्रयास के बावजूद ईरान की बराबरी नहीं कर पा रहे हैं। देखते हैं अंतिम हाफ में पाकिस्तान वापसी कर पाती है या नहीं।
सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की टीम वापसी करने का प्रयास कर रही है। पिछले पांच मिनट में ईरान को कोई अंक नहीं मिला है। वहीं, पाकिस्तान के हिस्से में पिछले पांच मिनट में 6 प्वॉइंट्स आए हैं। ईरान-पाकिस्तान के प्वॉइंट्स इस वक्त 16-8 हैं।
सेमीफाइनल के पहले मुकाबले में ईरान की स्थिति फिलहाल काफी मजबूत नजर आ रही है। ईरान के अब तक कुल 14 प्वॉइंट्स हो चुके हैं। लेकिन पाकिस्तान के हिस्से में केवल 4 प्वाइंट्स ही आए हैं। ईरान के खिलाड़ी अपने तीन अहम प्लेयर्स के बावजूद शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
ईरान ने पाकिस्तान की टीम को शुरुआत में ही ऑलआउट कर दिया। इस वक्त ईरान-पाकिस्तान का स्कोर 10-1 हो चुका है। मुकाबला अब तक एकतरफा नजर आ रहा है। पाकिस्तान की टीम अभी अपने रंग में नहीं आ पाई है।
ईरान ने टॉस जीत लिया है। ईरान ने कोर्ट चुना है। ईरान को शुरुआत में ही मिले तीन प्वॉइंट्स। ईरान की ओर से यह सुपर रेड थी। पाकिस्तान पर पड़ रहा शुरुआती दबाव। ईरान के हौसले काफी मजबूत दिख रहे।
पाकिस्तान और ईरान के बीच सेमीफाइनल मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद जताई जा रही है। दोनों ही टीमों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। यहां जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जरूर जीतना चाहेंगी।
पाकिस्तानी कबड्डी टीम के कप्तान नासिर अली आज के मुकाबले में नहीं खेलेंगे। चोट की वजह से वह सेमीफाइनल मैच नहीं खेल पाएंगे। नासिर का बाहर होना पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा। अब अन्य खिलाड़ियों से पाकिस्तानी प्रशंसकों को उम्मीद।
सैयद गफ़ारी, मोहम्मद एस्मेल नबीबाख, मोहम्मद इस्माइल मकशूदल महली, मोहम्मद टैगी पेइन महली, मोहम्मद काज़ेम नेसेरी, मोहम्मदरेजा शादलोई चियानह, मोहम्मद अमीन नोसारती, अमिरोससेन मोहम्मद मालेकी, मोहम्मद मलक, हामिद मिर्जाई नादर, अफशिन जाफरी।
नासिर अली, वसीम सजद, कश्यिर अब्बास, काशिफ रज्जाक, वकार अली, मुदाससार अली, मुहम्मद नदीम, सज़ाद शौकत, अबीद हुसैन, अख्खा हुसैन, मुहम्मद निसार, मुजम्मल हुसैन, मुहम्मद इमरान, मुहम्मद सफियान