सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को आइसीसी चेयरमैन एन श्रीनिवासन, उनके दामाद गुरुनाथ मेयप्पन, राजस्थान रायल्स के मालिक राज कुंद्रा और क्रिकेट प्रशासक सुंदर रमण के नाम लिए, जिनकी भूमिका की न्यायमूर्ति मुकुल मुद्गल समिति ने जांच की थी और जिसने अपनी रिपोर्ट में आइपीएल-6 प्रकरण में कुछ लोगों को उनके अपराध के लिए दोषी ठहराया है। न्यायमूर्ति तीरथ सिंह ठाकुर की अध्यक्षता वाले खंडपीठ ने रिपोर्ट के कुछ अंश पढ़ते हुए ये नाम लिए पर साथ ही कहा कि इस समय खिलाड़ियों की पहचान सार्वजनिक नहीं की जानी चाहिए और फिलहाल उन्हें छोड़ देना चाहिए।
अदालत ने रिपोर्ट में नामित चार लोगों को रिपोर्ट के संबंधित अंश मुहैया कराने का आदेश दिया ताकि वे रिपोर्ट मिलने के बाद चार दिन के भीतर अपनी आपत्तियां दाखिल कर सकें। न्यायाधीशों ने कहा कि रिपोर्ट में दर्ज कुछ निष्कर्षों से ऐसा लगता है कि समिति ने कुछ लोगों को दोषी पाया है जिनके खिलाफ जांच की गई थी। रिपोर्ट खिलाड़ियों के आचरण के बारे में भी है जिसे फिलहाल रोका जा रहा है। अदालत ने रिपोर्ट में दोषी ठहराए गए या जिन्होंने अपराध किया उनका विवरण नहीं दिया।
न्यायाधीशों ने कहा-हमने रिपोर्ट देखी है और इसमें कुछ लोगों के कुछ अपराध के संकेत मिलते हैं। हमारे पास रिपोर्ट है और रिपोर्ट खिलाड़ियों के बारे में और इस सारे नाटक के कुछ अन्य लोगों के बारे में भी है। जजों ने खुली अदालत में कुछ नाम यह जानने के लिए पढ़े कि क्या वे क्रिकेटर हैं या गैर खिलाड़ी हैं। लेकिन इस प्रक्रिया में अनजाने में ही तीन खिलाड़ियों के नाम भी पढ़ दिए गए। हालांकि यह अहसास होते ही कि ये खिलाड़ी हैं उन्होंने कहा कि इस समय उनके नाम सामने नहीं आने चाहिए।
इस बीच भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने अदालत को सूचित किया कि उसने यह मामला लंबित होने के मद्देनजर 20 नवंबर को प्रस्तावित बोर्ड की सालाना आम सभा की बैठक चार हफ्ते के लिए स्थगित कर दी है। बीसीसीआइ ने यह जानकारी उस वक्त दी जब जजों ने टिप्पणी की कि मुद्गल रिपोर्ट में उठाए गए मसले पर विचार के बगैर हम चुनाव कराने के बारे में, जो पहले सितंबर में और अब नवंबर में होने हैं, कुछ नहीं कह सकते हैं। अदालत ने रजिस्ट्रार को निर्देश दिया कि रिपोर्ट के संबंधित अंश इस मामले के सभी संबंधित पक्षों को मुहैया करा दिए जाएं। इसके साथ ही अदालत ने इस मामले की सुनवाई 24 नवंबर के लिए स्थगित कर दी।
मुद्गल समिति ने अपनी 35 पेज की रिपोर्ट में किसी भी खिलाड़ी के नाम का जिक्र नहीं किया है और उनके बारे में सिर्फ संख्या का उल्लेख है। जिसका ब्योरा एक अलग रिपोर्ट में दिया गया है।