आईपीएल सीजन 10 में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के बीच मुकाबले में हीरो बनकर उभरे राहुल त्रिपाठी। पुणे ने कोलकाता द्वारा दिए गए 156 रनों के लक्ष्य को चार गेंदें शेष रहते ही पूरा कर लिया। सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने 52 गेंदों पर 93 रन बनाए। राहुल ने 93 रनों में से 78 रन केवल चौके और छक्कों से बनाए। अपनी तूफानी पारी में राहुल ने नौ चौके और सात छक्के लगाए। ईएसपीएन क्रिकइनफो के अनुसार राहुल त्रिपाठी स्थानीय मैचों में दो बार एक ओवर में छह छक्के लगाने का कारनामा कर चुके हैं।

बुधवार को कोलकाता ने अपने घरलेू मैदान पर पहले खेलते हुए आठ विकेट खोकर 155 रन बनाए थे। 156 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुणे की टीम के विकेट गिरते रहे लेकिन राहुल ने धैर्य खोए बना आतिशी पारी खेलनी जारी रखी। 93 रन के निजी स्कोर पर जब राहुल आउट हुए तो उनकी टीम को जीत के लिए आठ गेंदों पर महज छह रन चाहिए थे और उसके पास चार विकेट बचे हुए थे। बगैर कोई अतिरिक्त विकेट खोए पुणे ने चार विकेट से मैच जीत लिया। पुणे ने अपने पिछले सात मुकाबलों में से छह में जीत हासिल की है।

आईपीएल सीजन 10 में राहुल त्रिपाठी केवल 10 लाख रुपये में बिके थे लेकिन मुकाबले में वो सर्वाधिक लाभदायक खिलाड़ी साबित हो रहे हैं। पुणे की तरफ से इस सीजन में रन बनाने के मामले में अब वो केवल कप्तान स्टीवन स्मिथ से पीछे हैं। राहुल त्रिपाठी ने अपने आखिरी आठ मैचों में से सात में 30 या उससे अधिक रन बनाए हैं। इन आठ मैचों में उनका स्ट्राइक रेट करीब 150 रहा है। बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डेन में हुए मैच में राहुल त्रिपाठी ने 59 हजार दर्शकों के सामने करीब 180 स्ट्राइक रेट से रन बनाए। राहुल अभी तक आईपीएल सीजन 10 के सात मुकाबलों में 36 से अधिक के औसत से 253 रन बना चुके हैं।

आईपीएल सीजन 10 में पावरप्ले के दौरान रन बनाने के मामले में राहुल डेविड वार्नर (160 गेंदों पर 238 रन) से आगे निकल गये हैं। राहुल ने 144 गेंदों पर 251 रन बनाये हैं। दो मार्च 1991 को जन्मे राहुल का पूरा नाम राहुल अजय त्रिपाठी है। सेना में काम करने वाले उनके पिता अजय त्रिपाठी उत्तर प्रदेश की जूनियर टीम के सदस्य रह चुके हैं। राहुल घरेलू शृंखला में वो महााराष्ट्र के लिए खेलते हैं। दायें हाथ के बल्लेबाज राहुल दायें हाथ से मध्यम गति तेज गेंदबाजी भी करते हैं।