IPL Retention 2026 Punjab Kings: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) फाइनल में पहुंची थी। ऐसे में आईपीएल 2026 रिटेंशन लिस्ट जारी होने से पहले उसके स्क्वाड में बहुत बदलाव होने की संभावना नहीं थी। पंजाब ने ग्लेन मैक्सवेल और जोश इंगलिस जैसे बड़े नामों को रिलीज कर दिया। आईपीएल 206 ऑक्शन से पहले टीम में चार खिलाड़ियों की स्लॉट खाली है। उसके पर्स में 11.50 करोड़ रुपये है।
पिछले साल मेगा ऑक्शन में पंजाब ने शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह को छोड़कर सभी खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था और नीलामी में मोटी रकम के साथ उतरे थे। पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को काफी महंगा खरीदा, जिन्हें केकेआर ने 2024 संस्करण में चैंपियन बनाने के बाद रिटेन नहीं किया था। उन्होंने अपने राइट टू मैच (RTM) का इस्तेमाल अपने स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को वापस लाने के लिए भी किया। पंजाब किंग्स के स्क्वाड से ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस को रिलीज किया जा सकता है।
पंजाब किंग्स के पर्स में बाकी रकम: 11.50 करोड़ रुपये।
पंजाब किंग्स के रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट
प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर, शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, हरप्रीत बराड़, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुशीर खान, प्याला अविनाश, हरनूर पन्नू, सूर्यांश शेडगे, मिचेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, लॉकी फर्ग्यूसन, विशक विजयकुमार, यश ठाकुर, विष्णु विनोद
पंजाब किंग्स के रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट
ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस, आरोन हार्डी, कुलदीप सेन।
