RCB vs GT Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 70वां यानी लीग चरण का आखिरी मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बेताब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) जानती है कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ रविवार 21 मई को बेंगलुरु में जीत दर्ज करने के लिए उसे क्या करने की जरूरत है।

Match Ended

Indian Premier League, 2023

Royal Challengers Bangalore 
197/5 (20.0)

vs

Gujarat Titans  
198/4 (19.1)

Match Ended ( Day – Match 70 )
Gujarat Titans beat Royal Challengers Bangalore by 6 wickets

विराट कोहली फिर से अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौट आए हैं, जबकि कप्तान फाफ डुप्लेसी अब तक 600 से अधिक रन बनाकर आगे बढ़कर नेतृत्व कर रहे हैं। आरसीबी को इस करो या मरो वाले मैच में अपने इन दोनों सलामी बल्लेबाजों से फिर से अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी।

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स से आगे है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

आरसीबी बेहतर नेट रनरेट के कारण मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स से आगे चौथे स्थान पर है। तीनों टीमों के समान 14 अंक हैं। मुंबई को एक अन्य मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करना है और उसके पास भी आरसीबी की तरह अपने अंको की संख्या 16 तक पहुंचाने का मौका है।

आरसीबी को अपने घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा तो मिलेगा ही साथ ही उसे तब तक मुंबई और सनराइजर्स के बीच दोपहर में होने वाले मैच का परिणाम भी पता चल जाएगा। लेकिन यदि वह शीर्ष पर काबिज गुजरात टाइटंस से हार जाता है तो फिर उसकी प्लेऑफ में खेलने की संभावना लगभग समाप्त हो जाएगी।

गुजरात टाइटंस का अब तक सफर रहा है शानदार

हार्दिक पंड्या की अगुआई में गुजरात ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और उसकी टीम लगातार दूसरे साल खिताब जीतने की दौड़ में आगे बनी हुई है। गुजरात की टीम 13 मैचों में 18 अंक लेकर लीग चरण में अपना पहला स्थान सुनिश्चित कर चुकी है। आरसीबी और गुजरात टाइटंस दोनों ही बड़ी जीत दर्ज करने के बाद इस मैच में उतरेंगे।

गुजरात ने जहां सनराइजर्स को 34 रन से हराया वहीं आरसीबी ने सनराइजर्स पर आठ विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में कोहली ने शतक जमाया जो उनका आईपीएल में कुल मिलाकर छठा शतक था। कोहली और उनके सलामी जोड़ीदार डुप्लेसी ने उस मैच में शानदार प्रदर्शन किया था।

टीम उससे प्रेरणा लेने की कोशिश करेगी, लेकिन गुजरात के खिलाफ मैच आसान नहीं होगा जिसकी टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मजबूत टीम के खिलाफ कोहली, डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल कैसा प्रदर्शन करते हैं। आरसीबी के लिए सबसे बड़ी चिंता कोहली, डुप्लेसी और मैक्सवेल पर जरूरत से ज्यादा निर्भरता होना है।

शुरू में विकेट झटक आरसीबी की मुश्किल बढ़ा सकती है गुजरात

यदि गुजरात की टीम शुरू में विकेट लेने में सफल रहती है तो आरसीबी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और वायने पर्नेल आरसीबी के लिए अच्छी भूमिका निभा रहे हैं लेकिन उनका सामना बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया और कप्तान पंड्या से होगा।

अनुभवी मोहम्मद शमी, राशिद खान और मोहित शर्मा की मौजूदगी में गुजरात टाइटंस का आक्रमण बेहद मजबूत है। जहां तक मौसम की बात है तो बारिश की संभावना बताई गई है जो कि आरसीबी के लिए अच्छी खबर नहीं मानी जा सकती।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats

IPL 2023: ये है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटंस के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी पूरी जानकारी।

कब खेला जाएगा आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का मैच 21 मई (शनिवार) शाम को होगा।

कहां खेला जाएगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का मैच?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का मैच बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium) में खेला जाएगा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का मैच कितने बजे शुरू होगा?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का मैच भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे शुरू होगा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 के मैच में कितने बजे टॉस होगा?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 के मैच में टॉस शाम 07:00 बजे होगा।

कौन से टीवी चैनल पर चैनल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटंस आईपीएल 2023 मैच का प्रसारण होगा?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटंस के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर किया जाएगा। दर्शक हिंदी, भोजपुरी, अंग्रेजी समेत कई अन्य भाषाओं में भी लाइव कॉमेंट्री का लुत्फ ले सकते हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटंस आईपीएल 2023 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटंस के मैच को भारत में जियो सिनेमा (Jio Cinema) ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

भारत और अन्य देशों में इन प्लेटफॉर्म्स पर उठा सकते हैं IPL मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा

देशप्रसारणकर्ता
भारतस्टार स्पोर्ट्स, जियो सिनेमा
यूनाइटेड किंगडमस्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट, स्काई स्पोर्ट्स मेन इवेंट
यूनाइटेड स्टेट्सविलो टीवी
ऑस्ट्रेलियाफॉक्स स्पोर्ट्स
मिडिल ईस्टटाइम्स इंटरनेट
दक्षिण अफ्रीकासुपरस्पोर्ट
पाकिस्तानयप टीवी (Yupp TV)
न्यूज़ीलैंडस्काई स्पोर्ट
कैरेबियनफ्लो स्पोर्ट्स (फ्लो स्पोर्ट्स 2)
कनाडाविलो टीवी
बांग्लादेशगाजी टीवी
अफगानिस्तानएरियाना टेलीविजन नेटवर्क
नेपालस्टार स्पोर्ट्स, यप टीवी
श्रीलंकास्टार स्पोर्ट्स, यप टीवी
मालदीवस्टार स्पोर्ट्स, यूप टीवी
सिंगापुरस्टारहब

इस प्रकार हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस की टीमें

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), आकाश दीप, फिन एलन, अनुज रावत, अविनाश सिंह, मनोज भांडगे, माइकल ब्रेसवेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सिद्दार्थ कौल, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, सुयश प्रभुदेसाई, राजन कुमार, शाहबाज़ अहमद, कर्ण शर्मा, हिमांशु शर्मा, सोनू यादव, विजयकुमार वैशाक, केदार जाधव।

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नलकंडे , जयंत यादव, आर. साई किशोर, नूर अहमद, दासुन शनाका, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा।