IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी का आयोजन 24 और 25 नवंबर को जेद्दा (सउदी अरब) में किया जाएगा। इस बार नीलामी के लिए 574 खिलाड़ियों के नाम बीसीसीआई की तरफ से शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं जिसमें 366 भारतीय खिलाड़ी हैं जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी हैं। इस बार आईपीएल नीलामी में जो सबसे कम उम्र का खिलाड़ी है वो 14 साल का है जबकि सबसे उम्रदराज खिलाड़ी की उम्र 42 साल है।

वैभव सूर्यवंशी हैं सबसे युवा खिलाड़ी

आईपीएल 2025 की नीलामी में शामिल होने वाले सबसे युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी हैं जिनकी उम्र 14 साल है। वैभव सूर्यवंशी बिहार के लिए खेलते हैं और वो बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं साथ ही वो स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। वैभव रणजी के इस सीजन में बिहार की तरफ से खेल रहे हैं और इस नीलामी के लिए उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये है। वहीं इस नीलामी में शामिल होने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जेम्स एंडरसन हैं जिनकी उम्र 42 साल है। एंडरसन ने इस नीलामी के लिए अपना बेस प्राइस 1.25 करोड़ रखा है।

2 करोड़ की प्राइस स्लैब में हैं 81 खिलाड़ी

आईपीएल 2025 के लिए होने वाली नीलामी में 2 करोड़ की बेस प्राइस रखने वाले खिलाड़ियों की कुल संख्या 81 है जबकि 1.25 करोड़ की स्लैब में 18 खिलाड़ी हैं। 1.5 करोड़ की बेस प्राइस रखने वाले खिलाड़ियों की संख्या 27 है जबकि एक करोड़ की प्राइस स्लैब में कुल 23 खिलाड़ी शामिल हैं। इस बार 75 लाख की बेस प्राइस 92 खिलाड़ियों की जबकि 50 लाख की बेस प्राइस 8 प्लेयर्स की तो वहीं 40 लाख की बेस प्राइस 5 खिलाड़ियों की है। इस बार 30 लाख की बेस प्राइस में 320 खिलाड़ियों ने अपना नाम नामांकित करवाया है।