IPL Mega Auction 2025: सरफराज खान ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दौरान भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था और फिर तीन टेस्ट मैचों में उन्होंने 200 रन बनाए थे। इसके बाद उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी भारतीय टीम में जगह मिली, लेकिन 2024 आईपीएल उनके लिए अच्छा नहीं था।
इस सीजन के लिए यानी आईपीएल 2024 के लिए जब नीलामी हुई थी तब सरफराज खान को किसी भी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। अब आईपीएल 2025 के लिए नीलामी शायद दिसंबर में किया जाएगा तो क्या भारतीय टेस्ट टीम में जगह बना चुके सरफराज खान की किस्तम चमकेगी या फिर वो खाली हाथ रह जाएंगे। सरफराज खान ने 2018 से लेकर 2023 में आईपीएल में खेला था, लेकिन उनकी प्राइस में बहुत बड़ा फर्क आ गया था।
2018 में आरसीबी ने 3 करोड़ में खरीदा
सरफराज खान ने अपने आईपीएल क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2018 में की थी और इस साल उन्हें आरसीबी ने अपने साथ जोड़ा था और उन्हें एक सीजन के लिए 3 करोड़ रुपये भी दिए थे। सरफराज खान उस वक्त अनकैप्ड प्लेयर थे और ये रकम उस वक्त काफी बड़ी थी, लेकिन अगले सीजन के लिए यानी 2019 के लिए उन्हें आरसीबी ने रिलीज कर दिया था। इसके बाद यानी 2019 में सरफराज खान को पंजाब किंग्स ने 25 लाख रूपये में खरीदा था और वो इस टीम के साथ 2019 से लेकर 2021 तक जुड़े रहे।
2023 में मिले 20 लाख
सरफराज खान को 2021 के बाद पंजाब किंग्स ने रिलीज कर दिया और फिर उन्हें दिल्ली कैपिटल्स का सहारा मिला। 2022 के लिए दिल्ली ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा और 2023 में भी वो इस टीम का हिस्सा रहे, लेकिन फिर उन्हें रिलीज कर दिया गया। 2024 की आईपीएल नीलामी में सरफराज शामिल हुए थे, लेकिन उन्हें किसी भी टीम ने उनके बेस प्राइस पर भी नहीं खरीदा। खैर तब तक वो अनकैप्ड प्लेयर थे, लेकिन अब वो कैप्ड प्लेयर हैं तो सवाल ये है कि क्या उन्हें कोई टीम आईपीएल 2025 के लिए खरीदने में दिलचस्पी दिखाएगी। वैसे सरफराज की प्राइस में काफी फर्क आया और पहले सीजन में जहां उन्हें 3 करोड़ मिले थे वहां से गिरकर वो 2023 में 20 लाख पर आ गए।
क्या चमकेगी सरफराजी की किस्मत
सरफराज खान के आईपीएल में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 2018 से लेकर 2023 तक 50 मैच खेले और इस दौरान उन्होंने 130.58 की स्ट्राइक रेट के साथ 585 रन बनाए थे औऱ एक अर्धशतक लगाए थे। उनका बेस्ट स्कोर आईपीएल में 67 रन रहा है। वैसे आईपीएल में उनका जिस तरह का रिकॉर्ड है उससे तो यही लगता है कि शायद ही उन्हें कोई टीम खरीदे, लेकिन एक बात जो उनके लिए पॉजिटिव है वो ये कि वो भारतीय टीम के लिए खेल रहे हैं। इस स्थिति में शायद उन्हें कोई टीम खरीद ले और आईपीएल 2025 में उनकी किस्मत चमक जाए।