Abu Dhabi T10 League 2024: आईपीएल 2025 के लिए होने वाली नीलामी बेहद करीब है और इससे ठीक पहले आरसीबी के पूर्व कप्तान फॉफ डुप्लेसिस ने अबु धाबी टी20 लीग 2024 में अपनी बल्लेबाजी से कहर बरपा डाला। डुप्लेसिस ने आईपीएल 2024 में भी आरसीबी की कप्तानी की थी, लेकिन अगले सीजन के लिए इस टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया और वो इस बार की नीलामी में नजर आने वाले हैं।

डुप्लेसिस की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है और उन्हें कौन टीम खरीदेगी ये देखना दिलचस्प होगा, लेकिन अबु धाबी में टी20 लीग में न्यू यॉर्क स्ट्राइकर्स के खिलाफ 40 साल की उम्र में उन्होंने जो पारी खेली वो अपने आप में कमाल रही। डुप्लेसिस ने इस मैच में नाबाद पारी खेलते हुए अपनी टीम मॉरिसविले सैम्प आर्मी को 36 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

6 छक्कों के साथ डुप्लेसिस ने बनाए नाबाद 75 रन

अबू धाबी टी20 लीग 2024 का 5वां मैच न्यू यॉर्क स्ट्राइकर्स और मॉरिसविले सैम्प आर्मी के बीच खेला गया। इस मैच में न्यू यॉर्क स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद मॉरिसविले सैम्प आर्मी ने पहले बल्लेबाजी की और 10 ओवर में एक विकेट पर 135 रन ठोक डाले। इस टीम की तरफ से ओपनर सरजील खान ने 14 रन बनाए और आउट हो गए, लेकिन इसके बाद डुप्लेसिस ने 32 गेंदों पर 6 छक्के और 5 चौकों की मदद से नाबाद 75 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 234.38 का रहा। डुप्लेसिस का साथ एंड्रीस गौस ने बेहतरीन तरीके से निभाया और उन्होंने भी 16 गेंदों पर 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से नाबाद 41 रन की पारी खेली।

न्यू यॉर्क स्ट्राइकर्स को जीत के लिए 136 रन का टारगेट मिला, लेकिन ये टीम 10 ओवर में 7 विकेट पर 99 रन की बना पाई और उसे 36 रन से हार मिली। न्यू यॉर्क टीम के लिए कुशल परेरा ने 20 रन जबकि इस टीम के कप्तान किरोन पोलार्ड ने 7 गेंदों पर 18 रन की पारी खेली। इसके अलावा ब्रेसवेल ने 12 गेंदों पर नाबाद 13 रन बनाए। मॉरिसविले सैम्प आर्मी की तरफ से आमिर हमजा ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। इस मैच में डुप्लेसिस को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।