IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 के लिए होने वाली नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के कुल 76 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर करवाया था, लेकिन जब इस नीलामी के लिए फाइनल लिस्ट जारी की गई तब उसमें से 37 प्लेयर्स ही अंतिम सूची में जगह बनाने में सफल रहे। इस बार आईपीएल नीलामी का आयोजन जेद्दा (सऊदी अरब) में 24 और 25 नवंबर को किया जाएगा। इस नीलामी में फाइनली 37 कंगारू प्लेयर्स होंगे जिन पर फ्रेंचाइजी बोली लगाते हुए नजर आएंगे।
37 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी होंगे आईपीएल नीलामी में शामिल
आईपीएल की इस नीलामी में 37 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में से इस बार कुल 13 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है। 2 करोड़ की बेस प्राइस पर जो खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे उसमें मुख्य रूप से मिचेल स्टार्क, जैक फ्रेजर, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोश हेजलवुड, एडम जंपा, जोश इंग्लिश, टिम डेविड, स्पेंसर जॉनसन, स्टीव स्मिथ, सीन एबॉड शामिल हैं। इस बार कुल 4 कंगारू खिलाड़ी 1.5 करोड़ की बेस प्राइस वाले कैटेगरी में शामिल हैं जबकि 1.25 करोड़ की बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों की संख्या भी 4 ही है।
आईपीएल 2025 नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी
- मिशेल स्टार्क – 2 करोड़ रुपये
- जैक फ्रेजर-मैकगर्क – 2 करोड़ रुपये
- डेविड वार्नर – 2 करोड़ रुपये
- मिचेल मार्श – 2 करोड़ रुपये
- ग्लेन मैक्सवेल – 2 करोड़ रुपये
- मार्कस स्टोइनिस – 2 करोड़ रुपये
- जोश हेजलवुड – 2 करोड़ रुपये
- एडम जंपा – 2 करोड़ रुपये
- जोश इंग्लिस – 2 करोड़ रुपये
- टिम डेविड – 2 करोड़ रुपये
- स्पेंसर जॉनसन – 2 करोड़ रुपये
- स्टीव स्मिथ – 2 करोड़ रुपये
- सीन एबॉट – 2 करोड़ रुपये
- जेसन बेहरेनडॉर्फ – 1.5 करोड़ रुपये
- झाए रिचर्डसन – 1.5 करोड़ रुपये
- डेनियल सैम्स – 1.5 करोड़ रुपये
- रिले मेरेडिथ – 1.5 करोड़ रुपये
- एरॉन हार्डी – 1.25 करोड़ रुपये
- नाथन एलिस – 1.25 करोड़ रुपये
- लांस मॉरिस – 1.25 करोड़ रुपये
- एश्टन एगर – 1.25 करोड़ रुपये
- एलेक्स कैरी – 1 करोड़ रुपये
- एश्टन टर्नर – 1 करोड़ रुपये
- क्रिस ग्रीन – 1 करोड़ रुपये
- बेन मैकडरमोट – 0.75 करोड़ रुपये
- जोश फिलिप – 0.75 करोड़ रुपये
- तनवीर संघा – 0.75 करोड़ रुपये
- मैथ्यू शॉर्ट – 0.75 करोड़ रुपये
- जेवियर बार्टलेट – 0.75 करोड़ रुपये
- कूपर कोनोली – 0.75 करोड़ रुपये
- विलियम सदरलैंड – 0.75 करोड़ रुपये
- बेन ड्वार्शिस – 0.75 करोड़ रुपये
- हिल्टन कार्टराइट – 0.75 करोड़ रुपये
- माइकल नेसर – 0.75 करोड़ रुपये
- एंड्रयू टाई – 0.75 करोड़ रुपये
- जोशुआ ब्राउन – 0.3 करोड़ रुपये
- ओलिवर डेविस – 0.3 करोड़ रुपये
