IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 की नीलामी में जो सबसे युवा खिलाड़ी शामिल हुए थे वो थे बिहार के वैभव सूर्यवंशी। 13 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने इस बार की नीलामी में हिस्सा लिया था और उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये थे, लेकिन उन्हें खरीदने के लिए टीमों के बीच जबरदस्त जंग हुई। वैभव को खरीदने के लिए राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खूब लड़ाई हुई, लेकिन आखिर में राजस्थान ने बाजी मार ली और उन्हें एक करोड़ 10 लाख रुपये में खरीद लिया।
13 साल के वैभव बने राजस्थान टीम का हिस्सा
सिर्फ 13 साल की उम्र में वैभव को एक करोड़ से ज्यादा की रकम मिली और वो आईपीएल इतिहास के सबसे युवा करोड़पति भी बन गए। वैभव की बात करें तो वो बिहार के रहने वाले हैं और घरेलू टूर्नामेंट में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं। वैभव को पिछले सीजन में बिहार के लिए पहला रणजी मैच खेलने को मिला था और उन्होंने अब तक 5 फर्स्ट क्लास मैचों में 100 रन बना चुके हैं और उन्होंने अब तक कोई शतक या अर्धशतक भी नहीं लगाया है। वैभव ने अब तक एक टी20 मैच खेला है जिसमें उन्होंने 13 रन बनाए थे।
वैभव बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं साथ ही बाएं हाथ के स्पिनर भी हैं। समस्तीपुर (बिहार) के रहने वाले वैभव आईपीएल नीलामी में बिकने वाले अब तक के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। वहीं 2023-24 के रणजी ट्रॉफी सीजन में उन्होंने मुंबई के खिलाफ महज 12 साल और 284 दिन की उम्र में डेब्यू किया था और टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे। सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में यूथ टेस्ट सीरीज के दौरान सिर्फ 62 गेंदों पर 104 रन बनाए थे और 13 साल 188 दिन की उम्र में शतक लगाकर प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के 170 साल के इतिहास में सबसे कम उम्र के शतकवीर बने थे। उन्होंने इस मैच में 58 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था।