भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 29 मार्च 2022 को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मीडिया राइट्स 2023-2027 सत्र के लिए निविदा (टेंडर) जारी की थी। अभी टेंडर जारी हुए एक सप्ताह ही हुआ है, लेकिन इस क्षेत्र के सभी बड़े खिलाड़ियों- टीवी18-वायकॉम, डिज्नी, सोनी, जी, एमेजॉन और एक अन्य अनाम कंपनी ने नीलामी में हिस्सा लेने के लिए जरूरी दस्तावेज (ITT) खरीद लिए हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया ने बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से लिखा, अगले हफ्ते अमेरिकी टेक दिग्गज एप्पल के भी ITT लेने की उम्मीद है। मीडिया अधिकारों के लिए 12 जून से ई-नीलामी की व्यवस्था शुरू होगी। बीसीसीआई को मीडिया राइट्स के जरिए 7.2 अरब अमेरिकी डॉलर (करीब 54 हजार करोड़ रुपए) का राजस्व जुटाने की उम्मीद है। आईटीटी खरीदने की समय सीमा 10 मई को समाप्त हो रही है। इसके बाद अगले 30 दिन निविदा दस्तावेज पर मांगे गए स्पष्टीकरण के लिए हैं।
इस बार मीडिया और ब्रॉडकास्टिंग राइट्स की नीलामी 4 सेट में होगी। इसमें डिजिटल ब्रॉडकास्टिंग राइट्स, टीवी ब्रॉडकास्टिंग राइट्स (भारतीय उपमहाद्वीप), 18 मुकाबलों का अलग सेट (सीजन का उद्घाटन मैच, चार प्लेऑफ और सप्ताहांत पर डबल हेडर वाले शाम के मुकाबले), और भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर (शेष दुनिया) की नीलामी अलग होगी। अब तक ये सभी पूरी तरह से एक रखे जाते थे।
- न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पैकेज ए (भारतीय उपमहाद्वीप टीवी अधिकार) का बेस प्राइस हर मैच के लिए 49 करोड़ रुपए है।
- पैकेज बी (भारतीय उपमहाद्वीप डिजिटल अधिकार) का बेस प्राइस हर मैच के लिए 33 करोड़ रुपए है।
- पैकेज सी (नॉन-एक्सलूसिव डिजिटल अधिकार) का बेस प्राइस हर मैच के लिए 16 करोड़ रुपए है। इस पैकेज में सिर्फ 18 मैच होंगे।
- पैकेज डी (शेष दुनिया के लिए टीवी और डिजिटिल अधिकार) के लिए बेस प्राइस हर मैच के लिए 3 करोड़ रुपए तय किया गया है।
बीसीसीआई ने 2023-2027 के मीडिया अधिकारों के लिए करीब 33,000 करोड़ रुपए का संयुक्त बेस प्राइस तय किया है। यह मौजूदा अधिकारों के लिए स्टार इंडिया की ओर से दी जा रही राशि से दोगुना है।बोर्ड ने पहली बार कहा है कि वह कंसोर्टियम या समेकित बोलियां लगाने की मंजूरी नहीं देगा।