कोलकाता के रहने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और डरबन सुपर जायंट्स के मालिक और आरपीएसजी ग्रुप के प्रमुख संजीव गोयनका ने द हंड्रेड टूर्नामेंट में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स फ्रैंचाइजी हासिल कर ली है। गोयनका ने ई-नीलामी के जरिए आईपीएल टीम सहित अन्य विपक्षियों को पीछे छोड़ते हुए फिल साल्ट की कप्तानी वाली मैनचेस्टर की फ्रैंचाइजी हासिल की।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार संजीव गोयनका ने कितने में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को खरीदा है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यह धन राशि 100 मिलियन से थोड़ा ज्यादा लगभग 107 मिलियन पाउंड (11 अरब रुपये से ज्यादा) हो सकती है। यह लंदन स्पिरिट के वैल्यूएशन का लगभग आधा है, जिसे 195 मिलियन पाउंड (21 अरब रुपये से ज्यादा) में अमेरिका के टेक जगत से जुड़े अरबपतियों के एक संघ को बेचा गया।

पहले लॉर्ड्स की फ्रेंचाइजी को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई

गोयनका ने पहले लॉर्ड्स की फ्रेंचाइजी को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन वे हासिल नहीं कर पाए। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि अन्य दावेदार कौन थे, लेकिन ई-नीलामी के माध्यम से मूल्य निर्धारित किया गया था। अनुमान लगाया गया था कि मैनचेस्टर यूनाइटेड से जुड़ा ग्लेजर परिवार दावेदारों में से एक होगा। इसमें सीवीसी कैपिटल भी होगा, लेकिन पता चला कि उनमें से कोई भी इस दौड़ में नहीं था।

फिलहाल आईपीएल टीम का नाम नहीं आया सामने

ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल की एक टीम गोयनका के साथ प्रतिस्पर्धा कर रही थी और एक और टेक से जुड़ी कंपनी भी काफी दिलचस्पी दिखा रही थी। गोयनका ने आखिरकार आईपीएल टीम को हराकर रेस जीत ली। क्रिकबज ने जानकारी दी क रिपोर्ट लिखते वक्त यह स्पष्ट नहीं था कि आईपीएल प्रतिद्वंद्वी कौन था? लेकिन इस बात की प्रबल संभावना है कि यह शाहरुख खान के स्वामित्व वाली वैश्विक फ्रैंचाइजी नाइट राइडर्स हो सकती है।