आईपीएल 2025 के ऑक्शन की शुरुआत 24 नवंबर से हुई। पहले दिन कई बड़े नामों पर बोली लगाई गई। सबसे पहले जिन दो सेट के खिलाड़ियों के बोली लगाई गई वह मार्की सेट के खिलाड़ी थे। इस सेट में मौजूद ज्यादातर खिलाड़ियों का बेस प्राइस दो करोड़ रुपए था। 10 टीमों के पास इन 12 खिलाड़ियों पर दांव लगाने का मौका था।

मार्की सेट के खिलाड़ियों के लिए टीमों ने जमकर पैसा लुटाया। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ऑक्शन में 20 करोड़ का आंकड़ा छूने वाले पहले दो भारतीय बने। वहीं जोस बटलर सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी रहे। गेंदबाजों पर काफी पैसा बरसा। अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल 18-18 करोड़ रुपए में बिके।

पहला मार्की सेट

प्लेयर नंबरखिलाड़ीरोलदेशबेस प्राइसबोली की रकम
1जोस बटलरविकेटकीपरइंग्लैंड2 करोड़15.75 करोड़ रुपए
2श्रेयस अय्यरबल्लेबाजभारत2 करोड़26.75 करोड़ रुपए
3ऋषभ पंतविकेेटकीपरभारत2 करोड़27 करोड़ रुपए
4कगिसो रबाडागेंदबाजसाउथ अफ्रीका2 करोड़10.75 करोड़ रुपए
5अर्शदीप सिंहगेंदबाजभारत2 करोड़18 करोड़ रुपए
6मिचेल स्टार्कगेंदबाजऑस्ट्रेलिया2 करोड़11.75 करोड़ रुपए

दूसरा मार्की सेट

नंबरखिलाड़ीरोलदेशबेस प्राइसबोली की रकम
7युजवेंद्र चहलगेंदबाजभारत2 करोड़18 करोड़ रुपए
8लियाम लिविंगस्टनऑलराउंडरइंग्लैंड1.5 करोड़8.75 करोड़ रुपए
9डेविड मिलरगेंदबाजसाउथ अफ्रीका2 करोड़7.50 करोड़ रुपए
10केएल राहुलविकेटकीपरभारत2 करोड़14 करोड़ रुपए
11मोहम्मद शमीगेंदबाजभारत2 करोड़10 करोड़ रुपए
12मोहम्मद सिराजगेंदबाजभारत2 करोड़12.25 करोड़ रुपए