आंद्रे रसेल ने दो महत्वपूर्ण विकेट लिये, दो खूबसूरत कैच लपके और मुश्किल परिस्थितियों में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करके नाबाद अर्धशतक जमाया जिससे मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल आठ के मैच में आज यहां खराब शुरूआत के बावजूद किंग्स इलेवन पंजाब को 13 गेंद शेष रहते हुए चार विकेट से हराया।
केकेआर ने 156 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने चोटी के पांच विकेट 60 रन पर गंवा दिये थे लेकिन कैरेबियाई आलराउंडर रसेल ने यहां से अपने बल्लेबाजी कौशल का बेजोड़ नमूना पेश किया और 36 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 66 रन बनाये। उन्होंने यूसुफ पठान (नाबाद 28) के साथ छठे विकेट के लिये 95 रन जोड़े और टीम का स्कोर 17.5 ओवर में छह विकेट पर 159 रन पर पहुंचाकर उसे दूसरी जीत दिलायी।
इससे पहले किंग्स इलेवन की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही थी। उसने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 27 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे लेकिन आखिर में नौ विकेट पर 155 रन बनाने में सफल रहा। उसकी पारी का आकर्षण कप्तान जार्ज बेली के 45 गेंदों पर बनाये गये 60 रन रहे जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल हैं। ग्लेन मैक्सवेल (33) ने भी फार्म में वापसी की झलक दिखायी।
रसेल ने अपनी शानदार पारी से संदीप शर्मा के प्रयासों पर भी पानी फेर दिया जिन्होंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 25 रन देकर चार विकेट लिये और केकेआर को शुरू में करारे झटके दिये। रसेल के आलराउंड खेल से केकेआर ने तीसरे मैच में दूसरी जीत दर्ज की जबकि किंग्स इलेवन को चौथे मैच में तीसरी हार का सामना करना पड़ा।
केकेआर के गेंदबाजों की भी तारीफ करनी होगी जिन्होंने अनुशासित गेंदबाजी करके किंग्स इलेवन को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। उसकी तरफ से उमेश यादव ने 33 रन देकर तीन जबकि मोर्ने मोर्कल और रसेल ने दो – दो विकेट लिये। सुनील नारायण ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 17 रन देकर एक विकेट लिया।
केकेआर की पारी के शुरू में किंग्स इलेवन के युवा तेज गेंदबाज संदीप का जलवा देखने को मिला जिन्होंने फिर से नयी गेंद का अच्छा इस्तेमाल किया। उन्होंने पहले फुललेंथ गेंद पर रोबिन उथप्पा (13) को पगबाधा आउट किया और फिर मनीष पांडे (12) को पवेलियन भेजा जिन्होंने इस गेंदबाज पर दो चौके जड़ने के बाद गलत टाइमिंग से शाट लगाकर बेली को आसान कैच थमाया।
जानसन पहले बदलाव के रूप में गेंद करने के लिये आये। सूर्यकुमार यादव (23) ने उनके पहले ओवर में ही लांग लेग और बैकवर्ड स्क्वायर पर छक्के जड़े। तिसारा परेरा ने विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के बेहतरीन प्रयास से उनके तेवरों पर विराम लगाया।
संदीप ने अगले ओवर में अब तक मूक दर्शक बने गौतम गंभीर (19 गेंद पर 11 रन) और रेयान टेन डोएसे का लगातार गेंदों पर आउट करके स्कोर पांच विकेट पर 60 रन कर दिया। डोएसे हालांकि तब पगबाधा आउट नहीं थे क्योंकि गेंद उनके बल्ले पर लगकर पैड से टकरायी थी।
अब दो बिग हिटर पठान और रसेल क्रीज पर थे। हालांकि वह रसेल थे जिन्होंने रन बनाने का बीड़ा उठाया। जानसन पर दो खूबसूरत चौके लगाने के बाद उन्होंने अक्षर पटेल के एक ओवर में 19 रन लेकर बेली को सोचने के लिये मजबूर कर दिया।
उन्होंने केवल 28 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद मैक्सवेल ने उनका आसान कैच छोड़ा। पठान ने दूसरे छोर से उनका अच्छा साथ दिया तथा अपनी पारी में चार चौके लगाये। पीयूष चावला ने विजयी चौका जमाया।
इससे पहले किंग्स इलेवन की शुरूआत अच्छी नहीं रही। उसने पहले ओवर में ही मुरली विजय (शून्य) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने उमेश की अतिरिक्त उछाल लेती गेंद पर मिडविकेट पर कैच दिया। उनका स्थान लेने के लिये आये रिद्धिमान साहा (15) को मोर्कल ने स्लिप में कैच कराया।
आईपीएल में अपना 100वां मैच खेल रहे वीरेंद्र सहवाग भी इस अवसर को यादगार नहीं बना पाये। उन्होंने एक खूबसूरत स्क्वायर ड्राइव लगाया लेकिन रसेल ने गेंद संभालते ही इस विस्फोटक बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखा दी।
केकेआर को जल्द ही मैक्सवेल का विकेट भी मिल जाता लेकिन रसेल की गेंद पर यूसुफ पठान ने उनका आसान कैच टपका दिया। तब किंग्स इलेवन का स्कोर 51 और मैक्सवेल का 13 रन था। यह आस्ट्रेलियाई हालांकि इसका फायदा नहीं उठा पाया। उन्होंने 26 गेंद की पारी में दो चौके और दो छक्के लगाये और बेली के साथ चौथे विकेट के लिये 63 रन जोड़े।
डेविड मिलर की जगह टीम में लिये गये तिसारा परेरा (नौ) भी बड़ा शाट खेलने के प्रयास में कैच दे बैठे। बेली ने 40 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया लेकिन किंग्स इलेवन ने आखिरी ओवरों में तेजी से विकेट भी गंवाये जिससे वह अपेक्षित तेजी से रन बनाने में नाकाम रहा।
किंग्स इलेवन
मुरली विजय का रसेल बो उमेश यादव 00
वीरेंद्र सहवाग का चावला बो रसेल 11
रिद्धिमान साहा का पठान बो मोर्कल 15
ग्लेन मैक्सवेल का रसेल बो उमेश यादव 33
जार्ज बेली रन आउट 60
तिसारा परेरा का पांडे बो रसेल 09
गुरकीरत सिंह का सूर्यकुमार बो उमेश यादव 11
अक्षर पटेल का सूर्यकुमार बो नारायण 02
मिशेल जानसन का गंभीर बो मोर्कल 01
अनुरीत सिंह नाबाद 00
अतिरिक्त 13
कुल : 20 ओवर में, नौ विकेट पर : 155
विकेट पतन : 1-0, 2-23, 3-27, 4-90, 5-107, 6-131, 7-146, 8-154, 9-155
गेंदबाजी
उमेश यादव 4-0-33-3
मोर्कल 4-0-27-2
रसेल 4-0-39-2
नारायण 4-0-17-1
चावला 4-0-29-0
कोलकाता नाइटराइडर्स
रोबिन उथप्पा पगबाधा बो संदीप शर्मा 13
गौतम गंभीर का साहा बो संदीप शर्मा 11
मनीष पांडे का बेली बो संदीप शर्मा 12
सूर्यकुमार यादव का साहा बो परेरा 23
यूसुफ पठान नाबाद 28
रेयान टेन डोएसे पगबाधा बो संदीप शर्मा 00
आंद्रे रसेल बो जानसन 66
पीयूष चावला नाबाद 04
अतिरिक्त 02
कुल : 17.5 ओवर में, छह विकेट पर : 159
विकेट पतन : 1-16, 2-34, 3-60, 4-60, 5-60, 6-155
गेंदबाजी
संदीप शर्मा 4-1-25-4
अनुरीत 4-0-37-0
जानसन 3.5-0-41-1
परेरा 4-0-33-1
पटेल 2-0-22-0