इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले संस्करण से जुड़े रिटेंशन और रिलीज को लेकर खबरें लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। वहीं इसी बीच गुरुवार 13 नवंबर की शाम मुंबई इंडियंस ने शार्दुल ठाकुर और शेरफन रदरफोर्ड को ट्रेड करते हुए अपने साथ जोड़ लिया है। तो संजू सैमसन, मोहम्मद शमी पर असमंजस बना हुआ है। अब इस रिटेंशन से जुड़ी सभी जानकारियां आपको देते हैं:-

टीमों के लिए क्या है रिटेंशन की डेडलाइन?

आईपीएल की सभी टीमों के पास 15 नवंबर, शनिवार तक अपनी रिटेंशन और रिलीज लिस्ट सौंपने का आखिरी समय है। इस दिन ही सभी टीमों की रिटेंशन और रिलीज लिस्ट सामने आएगी।

क्या हैं आईपीएल रिटेंशन के नियम?

जब मेगा ऑक्शन होता है तो टीमों द्वारा रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की संख्या सीमित की जाती है, चाहें वह विदेशी हों या भारतीय। लेकिन इस बार चूंकि यह मेगा मेगा ऑक्शन नहीं है तो टीमें जितने चाहें उतने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। नियम के मुताबिक टीमों को 25 खिलाड़ी अपने दल में रखने होंगे और प्रत्येक फ्रेंचाइजी का पर्स लगभग 120 करोड़ रुपए का होगा।

IPL 2026: 145 मैच, 3874 रन, 92 विकेट; दो बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले दिग्गज की KKR में एंट्री

कब होगा आईपीएल 2026 का ऑक्शन?

आईपीएल 2026 के लिए नीलामी कब और कहां होगी, इसकी अभी कोई स्पष्ट तारीख सामने नहीं आई है। लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह 13 से 16 दिसंबर के बीच हो सकती है और कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि ऑक्शन एक बार फिर से विदेश में ही होंगे। पिछले दोनों आईपीएल ऑक्शन भारत से बाहर हुए हैं।

कब और कहां देख पाएंगे आईपीएल 2026 के रिटेंशन लाइव?

आईपीएल 2026 के लाइव रिटेंशन को सभी फैंस 15 नवंबर 2025 शनिवार (समय तय होना बाकी) को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर देख सकते हैं। वहीं ओटीटी पर फैंस जियो हॉटस्टार के जरिए इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकते हैं।