दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 की नीलामी से पहले अपनी सलामी जोड़ी, जेक फ्रेजर-मैकगर्क और फाफ डुप्लेसिस सहित कुल सात खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। भविष्य की ओर देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स एक बेहतरीन सलामी बल्लेबाज की तलाश में होगी। टीम ने आईपीएल 2025 में कई संयोजनों के साथ प्रयोग किया था, जिसमें अभिषेक पोरेल, फाफ डुप्लेसिस और फ्रेजर-मैकगर्क को शीर्ष क्रम में आजमाया था। फिर फाफ डुप्लेसिस के साथ केएल राहुल को ओपनिंग के लिए चुना था।
इस पर टिप्पणी करते हुए, पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि फ्रेजर-मैकगर्क को रिलीज करना ‘बिल्कुल सही फैसला’ था। दिल्ली कैपिटल्स को अब एक विदेशी सलामी बल्लेबाज की जरूरत है। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘दिल्ली ने जेक फ्रेजर-मैकगर्क को रिलीज कर दिया। वह बहुत महंगे थे, इसलिए उन्हें रिलीज करना बिल्कुल सही था। दिल्ली की ओपनिंग करना एक तरह से म्यूजिकल चेयर वाला खेल था। अभिषेक पोरेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डुप्लेसिस, आखिरकार केएल राहुल और मुझे लगता है कि करुण नायर ने भी ओपनिंग की होगी।’
आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘उन्होंने सबको आजमाया और आपको आश्चर्य हुआ होगा कि जब वे इतना अच्छा कर रहे थे तो इतने सारे बदलाव क्यों जरूरी थे। अब जब आपने जेक को रिलीज कर दिया है, तो काफी पैसा बच गया है। आप जल्दी से एक विदेशी ओपनर बल्लेबाज को ला सकते हैं, क्योंकि उन्हें भारतीयों की जरूरत नहीं है; यह एक बहुत अच्छी भारतीय कोर है।’
फाफ डुप्लेसिस और फ्रेजर-मैकगर्क के अलावा, डोनोवन फरेरा को राजस्थान रॉयल्स में ट्रेड कर दिया गया, जबकि सेदिकुल्लाह अटल, मनवंत कुमार, मोहित शर्मा और दर्शन नालकंडे को रिलीज कर दिया गया। आकाश चोपड़ा ने बताया कि दिल्ली कैपिटल्स के पास आईपीएल का सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी आक्रमण होगा, लेकिन एक मजबूत सलामी बल्लेबाज के बिना टीम मुश्किल में पड़ सकती है।
उन्होंने कहा, ‘किसी के पास उनसे बेहतर स्पिन गेंदबाजी नहीं होगी, इसलिए वे वास्तव में बहुत अच्छी स्थिति में हैं। उन्हें ओपनिंग कॉम्बिनेशन तय करने के लिए शीर्ष पर किसी की जरूरत है। अगर यह तय नहीं होता है तो आप मुश्किल में पड़ जाएंगे। उन्होंने फाफ डुप्लेसिस को जाने दिया है, इसलिए उन्हें वहां से भी 2 करोड़ रुपये मिले। उनके पास पैसा है और उन्हें ज्यादा कुछ खरीदने की जरूरत नहीं है।’
