इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में टेबल टॉपर डेजर्ट वाइपर्स को एकतरफा मुकाबले में 154 रन से हार का सामना करना पड़ा। टीम को यह करारी हार एमआई एमिरेट्स से मिली। वाइपर्स और एमिरेट्स अंकतालिका में टॉप 2 टीमों में है ऐसे में उनके बीच रोमांचक मैच की उम्मीद थी लेकिन एक ही बल्लेबाज ने मैच को पूरी तरह एमिरेट्स की ओर मोड़ दिया। यह बल्लेबाज हैं इंग्लैंड के टॉम बैटन। आईपीएल 2025 के ऑक्शन में बैटन बिके नहीं थे।
एमिरेट्स ने 20 ओवर में बनाए 228 रन
एमिरेट्स की टीम मैच में पहले बल्लेबाजी करन उतरी। उन्होंने 20 ओवर में 228 रन की पारी खेली। टीम को पहला झटका लगा जब मोहम्मद वसीम केवल 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 15 गेंदों में दो छक्के और एक चौका लगाया। वह तीसरे ओवर में आउट हुए। इसके बाद ओपनर आंद्रे फ्लेचर और टॉम बैटन ने डेजर्ट वाइपर्स को विकेट के लिए आखिरी ओवर तक तरसाया।
टॉम बैटन का तूफानी शतक
आंद्रे और टॉम बैटन ने दूसरे विकेट के लिए 198 रनों की साझेदारी की। बैटन ने 55 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान नौ चौके और सात छक्के लगाए। उन्होंने 190.91 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज की। टॉम बैटन आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर रन आउट हुए। बैटन ने आईपीएल 2025 के लिए ऑक्शन में नाम भेजा था। हालांकि इस खिलाड़ी के लिए किसी ने बोली नहीं लगाई और वह अनसोल्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हो गए।
एकतरफा अंदाज में जीता एमआई एमिरेट्स
बैटन को दूसरी ओर से आंद्रे फ्लेदर का अच्छा साथ मिला। उन्होंने 50 गेंदों में 96 रन बनाए। फ्लेदर की पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए। उन्होंने 192.00 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। वह नाबाद रहे लेकिन अपना शतक पूरा नहीं कर सके। डेजर्ट वाइपर्स की टीम 12.3 ओवर ही खेल पाई और 74 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम का केवल दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाए। कप्तान सैम करन ने 11 और आजम खान ने 12 रन बनाए।
