इंटरनेशनल लीग टी20 में फैंस को एक बार फिर तूफानी खेल देखने को मिला। सोमवार को इंटरनेशनल लीग और एसए20 में खेले गए मुकाबलों में ऐसे खिलाड़ी चमकें जिन्हें आईपीएल 2025 में हुए ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। डेजर्ट वाइपर्स और दुबई कैपिटल्स के मैच में अफगानिस्तानी ऑलराउंडर गुलबदीन नायब ने शानदार पारी खेली वहीं दूसरे मैच में इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो चमके। इन दोनों खिलाड़ियों को आईपीएल ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला था।

दुबई में खेले गए मैच में डेजर्ट वाइपर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 139 रन बनाए। टीम के लिए हेल्स ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। उन्होंने 31 गेंद में 34 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए। वहीं शरफेन रदरफोर्ड ने 24 गेंदों में 27 रन बनाए। टीम आखिरी गेंद से पहले ऑलआउट हो गई। दुबई कैपिटल्स की ओर से चमीरा ने तीन, जाहिर खान ने भी तीन विकेट लिए।

दुबई कैपिटल्स की टीम की बल्लेबाजी करने उतरी और महज 17.4 ओवर में ही टीम ने जीत हासिल कर ली। इसका श्रेय जाता है गुलबदीन नायब को जिन्होंने अपने बल्ले से जमकर आतिशबाजी की। उन्होंने 51 गेंदों में 78 रन बनाए। इस पारी में पांच छक्के और तीन चौके जड़े। वहीं कप्तान सिकंदर रजा ने 26 गेंदों में 24 रन बनाए।

वहीं पार्ल में खेले गए मुकाबले में पार्ल रॉयल्स ने छह विकेट से जीत हासिल की। जोबर्ग सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 146 रन बनाए। टीम के लिए इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 40 गेंदों में 60 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने तीन छक्के और दो चौके लगाए। वहीं डोनोवन फरेरा ने 19 गेंदों में 32 रन की पारी खेली। बेयरस्टो को भी आईपीएल ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला था। आईपीएल में रॉयल्स फ्रैंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने भी बेयरस्टो के लिए बोली नहीं लगाई थी। बेयरस्टो की पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी।

पार्ल रॉयल्स ने पांच गेंद पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया। मिचेल वैन बुरेन ने 45 गेंदों में 44 रन बनाए। उन्होंने केवल दो चौके लगाए। वहीं ओपनर लुहान-ड्रे प्रेटोरियस ने 14 गेंदों में 27 रन की पारी खेली।