इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के फिर से शुरू होने से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)को बड़ा झटका लगा है। ‘राजधानी एक्सप्रेस’ मंयक यादव पीठ की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विलियन ओ’रुके को उनका रिप्लेसमेंट घोषित किया गया है।
चोट के कारण आईपीएल 2025 की शुरुआत में कई मैच से बाहर रहने वाले मंयक यादव केवल 2 मुकाबले खेलने के बाद ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा पंजाब किंग्स (PBKS) ने लॉकी फर्ग्युसन के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। उनकी जगह काइल जेमिसन को टीम में शामिल किया गया।
मंयक यादव को पीठ में चोट
आईपीएल की वेबसाइट पर जानकारी दी गई है। मंयक यादव को पीठ में चोट लग गई है और वे शेष सत्र से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह विलियम ओ’रूर्के को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 3 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया है। 150 किलोमीटर से ज्यादा की रफ्तार से गेंद फेंकने के कारण चर्चा में आए मयंक यादव का चोट से पुराना नाता है। इस सीजन उनके पेस में गिरावट भी आई थी। वह 2024 में भी सिर्फ 4 मैच ही खेल पाए।
लॉकी फर्ग्युसन को हैमस्ट्रिंग की चोट
पंजाब किंग्स (PBKS) ने लॉकी फर्ग्युसन के रिप्लेसमेंट के रूप में काइल जेमिसन को चुना है। फर्ग्युसन हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण आईपीएल 2025 के शेष भाग से बाहर हो गए हैं। दाएं हाथ के कीवी तेज गेंदबाज 2 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स से जुड़ेंगे।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चोटिल हुए थे लॉकी फर्ग्युसन
लॉकी फर्ग्युसन ने 4 मैच में 5 विकेट लिए थे। 33 वर्षीय इस खिलाड़ी को 12 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पंजाब के मैच के दौरान यह चोट लगी थी और वह सिर्फ दो गेंदें फेंकने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे। पंजाब 2014 के बाद पहली बार आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने के कगार पर है। वह तीन मैच शेष रहते 15 अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर हैं। रविवार को जयपुर में उनका अगला मैच राजस्थान रॉयल्स से होगा।
