भारतीय स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल को भले ही टीम इंडिया का हिस्सा न हो लेकिन आईपीएल ऑक्शन में इस खिलाड़ी के नाम ने धूम मचा दी। चहल को 34 साल की उम्र में आईपीएल खेलने के लिए सबसे बड़ी रकम मिलेगी। इस स्पिनर को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा।
युजवेंद्र चहल बीते सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे थे। उन्हें 6.5 करोड़ रुपए खरीदा था। 2025 के ऑक्शन के लिए चहल की फीस में 177 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हो गई है। चहल 2011 से आईपीएल में खेल रहे हैं लेकिन उन्हें कभी भी इतनी रकम नहीं मिली।
युजवेंद्र चहल का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था। सबसे पहले गुजरात टाइटंस ने बेटन उठाया और बोली लगाई। साढ़े पांच करोड़ रुपए तक उनके और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जंग रही। चेन्नई सुपर किंग्स के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने भी चहल के लिए जमकर बोली लगाई। पंजाब और हैदराबाद काफी समय तक लड़ाई चली लेकिन 17.75 करोड़ रुपये पर आकर हैदराबाद पीछे हट गया। अर्शदीप और श्रेयस अय्यर पर करोड़ों लुटाने के बाद उसने चहल पर भी महंगी बोली लगाते हुए उन्हें 18 करोड़ रुपये में खरीदा।
युजवेंद्र चहल आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 160 मैचों में 22.45 के औसत और 7.84 के इकोनॉमी रेट से 205 विकेट लिए हैं। चहल टी20 के इतिहास में भी पहले ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने 350 टी20 विकेट लिए थे। आईपीएल 2024 में चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने हैं।
पंजाब किंग्स ने ब्रेक तक आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 3 खिलाड़ी खरीदे हैं। इनके नाम अर्शदीप सिंह, श्रेयस अय्यर और युजवेंद्र चहल हैं। इन 3 खिलाड़ियों पर पंजाब ने 62.75 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं। पंजाब के पर्स में अब भी 47.75 करोड़ रुपये बचे हुए हैं।