इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में दिल्ली कैपिटल्स से हारकर सीजन की शुरुआत करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए अच्छी खबर आई है। तेज गेंदबाज आवेश खान को बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने आईपीएल 2025 में हिस्सा लेने की मंजूरी दे दी है।

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार दाहिने घुटने की समस्या से जूझ रहे आवेश को इस सप्ताह बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ से मंजूरी मिल गई है। वह जल्द ही एलएसजी टीम से जुड़ जाएंगे। आवेश ने जनवरी के आखिर से कोई मैच नहीं खेला है। भारत के लिए उन्होंने पिछले साल नवंबर में साउथ अफ्रीका में टी20 मैच खेला था।

फाइनल फिटनेस टेस्ट में पास

आवेश खान रणजी ट्रॉफी के मध्य प्रदेश के अंतिम लीग मैच में भी नहीं खेल पाए थे। ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें अपने दाहिने घुटने में तकलीफ हो रही थी, जो घरेलू सत्र के दौरान उनके वर्कलोड से संबंधित थी। वह बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे थे, जहां सोमवार को उनका फाइनल फिटनेस टेस्ट हुआ।

सनराइजर्स हैदराबाद से अगला मैच

ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार यह पता नहीं चला है कि आवेश कब एलएसजी टीम के साथ जुड़ेंगे, लेकिन उम्मीद है कि वे 27 मार्च को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ होने वाले अपने दूसरे मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध होंगे। एलएसजी ने सोमवार को विशाखापत्तनम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) से सीजन का अपना पहला मैच गंवा दिया।

भारतीय तेज गेंदबाज चोट से जूझ रहे

एलएसजी के सभी मुख्य भारतीय तेज गेंदबाज चोट से जूझ रहे हैं। कमर की चोट से उबर रहे मयंक यादव को हाल ही में पैर की अंगुली में भी चोट लग गई, जबकि भारत और बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप को ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट दौरे पर लगी पीठ की चोट के बाद अभी पूरी तरह से फिट होना बाकी है। उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान पहले ही आईपीएल 2025 से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है। वह पिछले दिसंबर में लगी एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट (एसीएल) की चोट से अभी तक उबर नहीं पाए हैं।

ये है आईपीएल 2025 के स्क्वाड और शेड्यूल समेत अन्य जानकारी

यहां देखें पूरा शेड्यूल, टाइमिंग, शहर और टीमों की पूरी डिटेल्स
ये है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है लखनऊ सुपर जायंट्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है मुंबई इंडियंस का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है कोलकाता नाइट राइडर्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है दिल्ली कैपिटल्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है राजस्थान रॉयल्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है गुजरात टाइटंस का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल
ये है पंजाब किंग्स का फुल स्क्वाड और पूरा शेड्यूल