विनायक एम। आईपीएल 2025 की शुरुआत हो चुकी है। हर रोज एक से एक धमाकेदार मैच खेले जा रहे हैं। रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में रनों का अंबार लगा। इस मुकाबले के बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है कि क्या क्रिकेट अब एक बल्लेबाजी का गेम रख गया है। इस मुद्दे पर साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा ने अपनी बात रखी।
कगिसो रबाडा ले चुके हैं 867 रन
रबाडा आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की ओर से खेल रहे हैं। वह अब तक अपने करियर में 867 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने बताया कि क्रिकेट के मैच में रोमांच तभी आता है जब बल्ले और गेंद के बीच सही संतुलन हो। हालांकि आज के समय बल्लेबाजों को ज्यादा बोलबाला है।
इंडियन एक्सप्रेस ने रबाडा के हवाले से लिखा, ‘खेल को किसी न किसी तरह आगे बढ़ना ही है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह हर एक मैच इतना फ्लैट हो जाए। अगर ऐसा है तो फिर आप हमारे खेल को क्रिकेट नहीं, बल्कि बैटिंग कह सकते हैं। मुझे कुछ रिकॉर्ड टूटने से कोई परेशानी नहीं है, यह ठीक है। उच्च स्कोर वाले मैच अच्छे हैं, लेकिन कम स्कोर वाले खेल भी अच्छे हैं। लेकिन आप इसे किसी भी तरफ़ नाटकीय रूप से नहीं झुका सकते, बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बनाए रखने की ज़रूरत है।’
रबाडा शिकायत करने पर नहीं रखते यकीन
रबाडा ने कहा कि वह हाई स्कोरिंग मैच में बल्लेबाजों को रोकने के लिए काफी मेहनत करते हैं। उन्होंने कहा, ‘हां खेल के लिए मेरे पास अपने तरीके हैं, क्योंकि खेल इसी दिशा में जा रहा है। आप आराम से बैठकर परिस्थितियों के बारे में शिकायत नहीं कर सकते। आपको गेंदबाज के तौर पर इसके बारे में कुछ करना चाहिए। हालांकि, अगर आप हर समय केवल उच्च स्कोर या कम स्कोर देखते हैं तो क्रिकेट का खेल उबाऊ हो जाएगा। सबसे रोमांचक मैच वे होते हैं जो संतुलन में होते हैं। यह किसी के लिए केवल अस्तित्व के बारे में नहीं होना चाहिए।’