IPL 2025 Awards: आईपीएल 2025 के फाइनल मैच में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। वहीं श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स को करीबी हार मिली और इस टीम को उप-विजेता बनकर संतोष करना पड़ा। रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी को 18 साल के लंबे इंतजार के बाद चैंपियन बनने का गौरव हासिल हुआ। विजेता टीम आरसीबी को इनाम के रूप में 20 करोड़ रुपये दिए गए।

वैभव बने सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन

आरसीबी के चैंपियन बनने के बाद आईपीएल अवॉर्ड्स की घोषणा की गई। इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले साई सुदर्शन को (759 रन) को ऑरेंज कैप दिया गया और उन्हें ट्रॉफी के साथ 10 लाख रुपये भी दिए गए। इसके अलावा 25 विकेट लेने वाले प्रसिद्ध कृष्णा को पर्पल कैप दिया गया और उन्हें भी एक ट्रॉफी के साथ 10 लाख रुपये मिले। इस सीजन में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले वैभव सूर्यवंशी को सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन का खिताब मिला और उन्हें भी 10 लाख रुपये मिले।

कैच ऑफ द सीजन कामिंदु मेंडिस बने

आईपीएल 2025 में सुपर सिक्सेज ऑफ द सीजन का खिताब निकोलस पूरन को दिया गया जिन्होंने सबसे ज्यादा 40 छक्के लगाए। इसके अलावा कैच ऑफ द सीजन का खिताब कामिंदु मेंडिस को दिया गया। उन्हें भी एक ट्रॉफी और 10 लाख रूपये दिए गए। इस सीजन में फेयर प्ले अवॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स को दिया गया जबकि सूर्यकुमार यादव मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर बने।

आईपीएल 2025 में किसे मिला कौन सा अवॉर्ड

आरेंज कैप- साई सुदर्शन- 10 लाख
पर्पल कैप- प्रसिद्ध कृष्णा- 25 विकेट- 10 लाख

इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन- 10 लाख
सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन- वैभव सूर्यवंशी- 10 लाख
माइ इलेवन सर्कल अवॉर्ड फेंटेसी किंग ऑफ द सीजन- साई सुदर्शन- 10 लाख
सुपर सिक्सेस ऑफ द सीजन- निकोलस पूरन- 40 छक्के- 10 लाख
मोस्ट फोर अवॉर्ड- साई सुदर्शन- 10 लाख
टाटा आईपीएल ग्रीन डॉट बॉल अवॉर्ड- मोहम्मद सिराज- 151 डॉट बॉल- 10 लाख
कैच ऑफ द सीजन अवॉर्ड- कामिंदु मेंडिस- 10 लाख
फेयर प्ले अवॉर्ड- चेन्नई सुपर किंग्स
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द ईयर- सूर्यकुमार यादव- 15 लाख