इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को लेकर कई तरह की अफवाहें सामने आ रही है। मेगा ऑक्शन से लेकर इम्पैक्ट प्लेयर के फैसले को लेकर संशय है। बीसीसीआई सचिव ने आईपीएल के अगले सीजन में 85 मैच होने की संभावना पर भी बयान दिया।
इम्पैक्ट प्लेयर फिर होगा लागू?
एक मीडिया संस्थान के कार्यक्रम के दौरान जय शाह ने बताया कि उन्होंने इम्पैक्ट प्लेयर के नियम को लेकर बीसीसीआई से बात की है। उन्होंने कहा, ‘हमने हाल में ही हुई बैठक में फ्रैंचाइजी और घरेलू क्रिकेट की टीमों से इस नियम के बारे में बात की। इस नियम के कुछ फायदे हैं और कुछ नुकसान भी। फायदा यह कि एक अतिरिक्त खिलाड़ी को मौका मिलता है वहीं ऑलराउंडर्स को नियम का नुकसान होता है। हमें ब्रॉडकास्टर्स के बारे में भी सोचना होगा। एक एडमिनिस्ट्रेटर होने के नाते यह मेरा फर्ज है।’
घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इम्पैक्ट प्लेयर नियम के लागू होने पर भी जय शाह ने कहा कि इसे लेकर अगले एक हफ्ते में फैसला किया जाएगा। सैयद मुश्ताक के मैच सुबह 10 बजे शुरू होने को लेकर भी कुछ टीमें संघर्ष कर रही है। शाह ने कहा, ‘कई मैचों का आयोजन किया जाना है। हमें यह तय करना है कि सभी टीमों को सुबह और शाम के बराबर मैच खेलने को मिले।’
आईपीएल 2025 में होंगे 84 मैच
जय शाह ने कहा कि आईपीएल 2025 में 84 मैच होंगे या नहीं यह अभी तय नहीं है। उन्होंने कहा, ‘अभी कुछ भी तय नहीं है। हम मिलकर इसका फैसला करेंगे। हमें खिलाड़ियों के वर्कलोड और विंडो का ख्याल रखना है। यह कॉन्ट्रैक्ट में है लेकन बीसीसीआई इसे लेकर बाद में फैसला करेगा।’
जय शाह ने यहां यह भी बताया कि बीसीसीआई ने तीनों फॉर्मेट के लिए एक ही कोच क्यों रखा है। शाह ने कहा, ‘हमें उस कोच की सुननी है तो जिसे हमने चुना है। हमने जब गौतम गंभीर का चयन किया और वह तीनों फॉर्मेट में कोचिंग करना चाहते हैं तो मैं कौन होता हूं कि उनसे कहूं कि आप इस फॉर्मेट में कोचिंग नहीं करेंगे।’
