आरसीबी ने शुक्रवार को असंभवन दिखने वाला काम करके दिखाया। शुरुआती 8 मैचों में से सात हारने वाली आरसीबी ने लगातार छह मैच जीतकर प्लेऑफ का टिकट कटाया। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ करो या मरो के मैच में आरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल ने कमाल की गेंदबाजी की और आखिरी ओवर में पासा पलट दिया। यश दयाल की गेंदबाजी देख केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की जिसने फैंस का दिल जीत लिया।
रिंकू सिंह ने यश दयाल के ओवर में लगाए थे 5 छक्के
रिंकू सिंह ने यश दयाल के करियर पर ऐसा दाग लगाया था जिसे देखकर दयाल की वापसी मुश्किल नजर आती थी। दयाल जब गुजरात टाइटंस में थे तब रिंकू सिंह ने उनकी जमकर कुटाई की थी। मैच के आखिरी ओवर में रिंकू सिंह ने यश दयाल की 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाए थे। हालांकि दयाल की कुटाई करने वाले रिंकू सिंह ने उन्हीं के लिए खास इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की।
रिंकू ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी
रिंकू सिंह ने यश दयाल की तस्वीर शेयर की जिसमें वह विकेट की सेलिब्रेशन करते नजर आ रहे हैं। दयाल ने स्टोरी के कैप्शन में लिखा, ‘यह भगवान का प्लान है बेबी।’ रिंकू सिंह की इस स्टोरी को देखकर फैंस काफी खुश हो गए हैं। कुछ यूजर ने लिखा कि रिंकू सिंह ने यश दयाल के ट्रोलर्स को भी शांत कर दिया।
फैंस का जीता दिल
एक यूजर ने लिखा कि रिंकू सिंह ने खेल भावना दिखाई। वहीं एक फैन ने लिखा कि रिंकू के लिए दोस्ती सबसे ऊपर है। क्रिकेट कमेंटटेर रिंकू सिंह ने ट्वीट करके लिखा, ‘इतने समय में मैंने इतनी खूबसूरत चीज नहीं देखी। रिंकू सिंह ने कमाल की क्लास दिखाई है।’
यश दयाल ने अपने आखिरी ओवर के बारे में बात करते हुए कहा ,‘‘ जब पहली गेंद पर छक्का लगा तो मुझे पिछले साल की याद आ गई । लेकिन मैने पूरे सत्र में अच्छी गेंदबाजी की थी और मैं खुद से कहता रहा कि सिर्फ एक अच्छी गेंद की जरूरत है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे स्कोरबोर्ड देखने की जरूरत नहीं थी । मुझे बस अच्छी गेंद करनी थी । मैने आत्मविश्वास बनाये रखा ।’’