पंजाब किंग्स की टीम रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 142 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम केवल 146 रन बना पाई। इस मैच में सैम करन का प्रदर्शन देखकर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग काफी नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि वह करन को कभी अपनी टीम में नहीं रखते।
सैम करन पर भड़के सहवाग
उन्होंने क्रिकबज के टीवी शो में कहा, ‘मैं सैम करन को बैटिंग या बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में नहीं रखूंगा। इस तरह के खिलाड़ी को टीम में रखने का कोई फायदा नहीं हैं जो कि थोड़ी गेंदबाजी करें और थोड़ी बल्लेबाजी। या तो आप बल्ले से या फिर गेंद से मैच को जिताएं। या तो आप एक दम सही चीज करें या फिर आप बिलकुल प्रदर्शन नहीं कर पाएं।’
करन का प्रदर्शन
शिखर धवन की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे सैम करन का बतौर ऑलराउंडर प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। करन बल्ले और गेंद दोनों से टीम के लिए अहम योगदान नहीं दे पाए हैं। आईपीएल 2024 के आठ मैचों में अब तक करन ने सिर्फ 153 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 19 का रहा है। पिछले सीजन करन ने 27.60 के औसत से 276 रन बनाए थे।
सैम करन ने बल्लेबाजी को ठहराया जिम्मेदार
टीम की हार के बाद सैम करन ने बल्लेबाजी को जिम्मेदारी ठहराया। उन्होंने कहा, ‘हमने 10-15 रन कम बनाए। गेंद से हमारा प्रयास शानदार था। टीम ने गजब की लड़ाई की। गुजरात के पास कुछ विश्व स्तरीय स्पिनर्स हैं और साई किशोर ने जबरदस्त गेंदबाजी की। मुझे लगा कि हमने अच्छा स्कोर बनाया है, लेकिन गुजरात की टीम ने लक्ष्य हासिल करने में सफलता प्राप्त की। 160-165 का स्कोर गुजरात के लिए मुश्किल होता।’