भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इंग्लैंड के टेस्ट सीरीज में ब्रेक के बाद आईपीएल से वापसी की। टी20 वर्ल्ड कप से पहले कोहली के लिए यह आईपीएल काफी अहम है। उनकी टीम में जगह पर सवाल उठाए जा रहे हैं। पहले मैच में फ्लॉप होने के बाद सोमवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर कोहली ने अपने आलोचकों को जवाब दे दिया। कोहली ने जिन लोगों को जवाब दिया उसमें टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री भी शामिल थे।
कोहली ने दिया करार जवाब
कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 49 गेंदों में 77 रन बनाए। इस पारी में 11 चौके और दो छक्के शामिल थे। मैच के बाद हर्षा भोगले ने विराट कोहली से पार के पूछा। कोहली ने जवाब देते हुए कहा, ‘मैं जानता हूं कि मेरा नाम दुनिया के अलग-अलग कोनों में टी20 क्रिकेट को प्रमोट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि मुझे लगता है कि मेरे अंदर अब भी क्रिकेट है।’ कोहली यह कहते हुए व्यंग भरी मुस्कान देते हुए नजर आए।
रवि शास्त्री ने कोहली की टीम में जगह पर उठाए थे सवाल
कोहली का बयान रवि शास्त्री के लिए था जिनके मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप में युवा खिलाड़ियों को भेजा जाना चाहिए। गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने कहा था कि टी20 वर्ल्ड कप अमेरिका में हो रहा है। भारत और पाकिस्तान का मैच न्यू यॉर्क में खेला जाएगा। वहां इस खेल को प्रमोट करने के लिए कोहली जैसे ग्लोबल नाम की जरूरत है।
फैंस के निशाने पर आ गए थे रवि शास्त्री
इसके बाद रवि शास्त्री ने कहा, ‘यह खेल को बढ़ावा देने के बारे में नहीं है। खेल को जब भी बढ़ावा मिलना होगा उसे मिल जाएगा। यह जीतने के बारे में हैं। भारत ने युवा टीम के साथ 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था। आपको युवा खिलाड़ी चाहिए।’ इस बयान के बाद रवि शास्त्री कोहली फैंस के निशाने पर भी आ गए थे।