आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है, लेकिन इससे पहले मुंबई इंडियंस के लिए एक बड़ी समस्या सामने आ गई है। इस टीम के मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पूरी तरह से फिट हैं या नहीं इसे लेकर इस फ्रेंचाइजी के पास कोई अपडेट नहीं है। मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के लिए सूर्यकुमार यादव की उपलब्धता पर बात करते हुए कहा कि एमआई बीसीसीआई से वर्ल्ड के नंबर एक टी20आई बल्लेबाज की फिटनेस पर अपडेट का इंतजार कर रहा है। मुंबई को इस सीजन का पहला मैच 23 मार्च को खेलना है।

सूर्यकुमार के फिटनेस क्लीयरेंस का इंतजार

फिटनेस को लेकर चल रही चुनौतियों के बावजूद, बाउचर ने एमआई की विश्व स्तरीय मेडिकल टीम पर भरोसा जताया और फिटनेस के कारण खिलाड़ियों को खोने की संभावना को स्वीकार किया। बाउचर ने एमआई की प्री आईपीएल 2024 प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हम बीसीसीआई से सूर्यकुमार यादव के बारे में अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। हम हमेशा फिटनेस के मुद्दों के घेरे में रहे हैं लेकिन हमारे पास एक विश्व स्तरीय मेडिकल टीम है। हम फिटनेस के मामले में एक या दो खिलाड़ी को खो सकते हैं लेकिन हमें आगे बढ़ना होगा।

स्पोर्ट्स हर्निया के कारण सूर्यकुमार यादव के आईपीएल 2024 में हिस्सा लेने पर सस्पेंस बना हुआ है। अपने विस्फोटक प्रदर्शन के लिए जाने जाने वाले सूर्यकुमार यादव दिसंबर 2023 से ही क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं। हालांकि सूर्यकुमार यादव ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी फिटनेस को लेकर सबको अपडेट करते हुए बताया था कि वह इसके लिए काम कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए कोई वीडियो अब तक साझा नही किया है जिससे कि यह पता चल सके कि वह बल्लेबाजी कर पा रहे हैं या नहीं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच 14 दिसंबर 2023 को साउथ अफ्रीका में खेला था।