SRH vs RR: आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। संजू के इस फैसले को उनकी टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने सही साबित करते हुए पावरप्ले में तीन विरोधी बल्लेबाजों को आउट कर दिया। बोल्ट इन 3 विकेट के दम पर आईपीएल पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए और अपने साथी खिलाड़ी संदीप शर्मा को ही पीछे छोड़ दिया।
बोल्ट ने तोड़ा संदीप शर्मा का रिकॉर्ड
ट्रेंट बोल्ड ने हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में पावरप्ले के दौरान 3 ओवर गेंदबाजी की और 32 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने अभिषेक शर्मा को 12 रन, राहुल त्रिपाठी को 37 रन जबकि एडन मार्करम को एक रन पर आउट किया। इन 3 विकेट के दम पर बोल्ट अब आईपीएल पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए और संदीप शर्मा तीसरे नंबर पर खिसक गए। बोल्ट के नाम पर पावरप्ले में अब 62 विकेट हो गए जबकि संदीप के नाम पर 59 विकेट हैं।
आईपीएल के पावरप्ले में सर्वाधिक विकेट
71 – भुवनेश्वर कुमार
62 – ट्रेंट बोल्ट
59 – संदीप शर्मा
58 – दीपक चाहर
58 – उमेश यादव
57 – इशांत शर्मा
T20 के पावरप्ले में बोल्ट के 100 विकेट पूरे
बोल्ट ने 3 विकेट लेकर टी20 प्रारूप के पावप्ले में 100 विकेट लेने का कमाल किया और ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज भी बने। इससे पहले डेविड विले और भुवनेश्वर कुमार क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में ऐसा कर चुके हैं। टी20 के पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट डेविड विले के नाम पर है तो वहीं भुवी दूसरे नंबर पर हैं।
टी20 के पावरप्ले में 100 से अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
128 – डेविड विले
118 – भुवनेश्वर कुमार
101 – ट्रेंट बोल्ट