न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस ने आईपीएल 2025 सीजन से पहले आरसीबी को एक सलाह दी। स्टायरिस ने आरसीबी फ्रेंचाइजी को सलाह दी है कि अगले सीजन के लिए होने वाली मेगा नीलामी से पहले किस खिलाड़ी को रिलीज नहीं करना चाहिए।
स्टायरिस ने रतज पाटीदार का नाम लेते हुए कहा कि उनकी प्रतिभा पर किसी भी तरह का कोई संदेह नहीं है और आईपीएल 2024 में उनके द्वारा किया गया प्रदर्शन उन्हें एक मूल्यवाल बल्लेबाज साबित करता है। आरसीबी ने इस सीजन में जिस तरह से बाउंसबैक किया है उसमें रजत पाटीदार की बल्लेबाजी का अहम योगदान रहा है और वो इस वक्त गजब की फॉर्म में हैं।
रजत पाटीदार को करना चाहिए रिटेन
स्टाररिस ने जियो सिनेमा पर बात करते हुए कहा कि रजत पाटीदार लंबी छलांग लगाकर यहां तक पहुंचे हैं। हम जानते हैं कि उनके पास कितनी प्रतिभा है और अगर में आरसीबी का प्रभारी होता और मुझे 4 खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखने की इजाजत होती तो उसमें से एक नाम रजत पाटीदार होते। अगर आप इस टीम के बड़े नामों पर विचार करें तो रजत यकीनन उनमें से एक होंगे और वो एक ऐसे खिलाड़ी होंगे जिन्हें मैं टीम में बरकरार रखना चाहूंगा। रजत के बारे में मैं यही कहूंगा कि आप उन्हें नीलामी में शामिल करने का जोखिम नहीं उठा सकते। वह शानदार खिलाड़ी हैं और साल दर साल और बेहतर होते चले जाएंगे।
आरसीबी ने पिछले कुछ वर्षों में रजत पाटीदार पर काफी भरोसा दिखाया है। इस 30 वर्षीय खिलाड़ी ने आईपीएल 2022 में एक शतक सहित 333 रन बनाकर आईपीएल में अपना नाम बनाया था। हालांकि वो चोट के कारण पूरे आईपीएल 2023 सीजन में नहीं खेल पाए थे, लेकिन फिर भी आरसीबी ने उन्हें 2024 सीजन के लिए अपनी टीम में बनाए रखा था। रजत पाटीदार के लिए आईपीएल 2024 की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन बाद में वो लय में आए और इस सीजन की पिछली 5 पारियों में 4 अर्धशतक लगाए हैं और टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई है।
इस सीजन में रजत पाटीदार स्पिन के खिलाफ दमदार फॉर्म में हैं और एक तरफ जहां ग्लेन मैक्सवेल संघर्ष करते हुए दिख रहे हैं तो वहीं वो काफी प्रभावशाली साबित हुए हैं। पाटीदार ने अब तक स्पिन के खिलाफ 20 छक्के लगाए हैं और इस सीजन में स्पिनरों के विरुद्ध 224.69 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं। आरसीबी की कोशिश होगी कि रजत अब इस सीजन के आखिरी लीग मैच में सीएसके के खिलाफ टीम के लिए रन बनाएं। आरसीबी को इस सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बड़े अंतर से जीत करना होगा।