RCB vs SRH IPL 2024: हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी ने आईपीएल 2024 के 30वें मैच में टॉस जीता और फिर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में आरसीबी ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया तो वहीं इस टीम के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी हैदराबाद के खिलाफ मैदान पर नहीं उतरे। मैक्सवेल को पिछले मैच में हाथ पर चोट लगी थी और कहा जा रहा था कि वो हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मुकाबले से बाहर रह सकते हैं।

सिराज और मैक्सवेल प्लेइंग इलेवन से बाहर

मो. सिराज ने आरीसीबी के लिए इस सीजन में अब तक ज्यादा अच्छी गेंदबाजी नहीं की है और अपना प्रभाव छोड़ने में सफल नहीं रहे हैं। सिराज अब तक अपनी फॉर्म की तलाश कर रहे हैं, लेकिन हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में उन्हें सब्सटीट्यूट प्लेयर के रूप में टीम में शामिल किया गया।

आरसीबी के कप्तान फॉफ डुप्लेसिस ने बताया कि सिराज की जगह प्लेइंग इलेवन में लॉकी फर्ग्यूसन को शामिल किया गया। इसके अलावा आरसीबी ने अपनी प्लेइंग इलेवन में मैक्सवेल की जगह टीम में सौरव चौहान को शामिल किया। इस मैच में जहां आरसीबी ने दो बदलाव किए तो वहीं हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि उनकी टीम बिना किसी बदलाव के आरसीबी के खिलाफ मैदान पर उतरी है।

आरसीबी की प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, सौरव चौहान, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, विजयकुमार विशक, रीस टॉपले, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल।

सब्सटीट्यूट प्लेयर- सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, करन शर्मा।

हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन।

सब्सटीट्यूट प्लेयर- उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी।