IPL 2024: आईपीएल 2024 में अब तक आरसीबी ने 5 मैच खेले हैं जिसमें इस टीम को 4 मैचों में जीत मिली है जबकि एक मैच में ही इस टीम को जीत मिली है। आरसीबी के लिए सबसे बड़ी परेशानी इस टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों रही है। विराट कोहली को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज ज्यादा प्रभावी रहा नहीं है तो इस टीम के गेंदबाज विरोधी बल्लेबाजों पर हावी होने में असमर्थ साबित हो रहे हैं। आरसीबी के पास सिराज भी हैं, लेकिन वो अपनी फॉर्म से जूझते नजर आ रहे हैं।

आरसीबी में बेहतरीन बल्लेबाजों की कमी नहीं है, लेकिन इस सीजन में वो क्लिक नहीं कर पा रहे हैं और इसमें इस टीम के स्टार आक्रामक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल भी शामिल हैं। मैक्सवेल ने इस सीजन में अब तक खेले 5 मैचों में काफी घटिया प्रदर्शन किया है और उनका जिस तरह का कद है उसे देखते हुए उन्होंने इन मैचों में जितने रन बनाए हैं उसे देखते हुए किसी को भी शर्म आ जाए।

मैक्सवेल का फ्लॉप शो जारी

आरसीबी को अपने पांचवें लीग मैच में राजस्थान ने 6 विकेट से हराया और इस मैच में भी मैक्सवेल नहीं चले, जबकि टीम को अच्छी शुरुआत मिली थी और उनके पास ऐसा स्टेज था जहां पर वो जमकर रन बना सकते थे। इस मैच में कोहली और डुप्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 125 रन की बेहतरीन साझेदारी की थी और इसके बाद कप्तान डुप्लेसिस 44 रन पर आउट हो गए। डुप्लेसिस 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए थे और फिर तीसरे नंबर पर मैक्सवेल को भेजा गया और उन्हें इसका फायदा उठाना चाहिए थे, लेकिन वो चूक गए और 3 गेंदों का सामना करते हुए एक रन बनाकर आउट हो गए। अब अगर वो इस स्थिति में भी अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए तो फिर दवाब की स्थिति में क्या ही कुछ कर पाएंगे।

मैक्सवेल राजस्थान के खिलाफ तो फ्लॉप हुए ही थे, लेकिन इससे पहले के 4 मैचों में भी उनकी बल्लेबाजी निराश करने वाली रही थी। इस सीजन के पहले मैच में वो अपनी टीम के लिए सिर्फ एक रन बनाए थे तो दूसरे मैच में वो डक पर आउट हो गए। तीसरे मैच में मैक्सवेल ने 28 रन की पारी जरूर खेली, लेकिन फिर चौथे मैच में भी गोल्डन डक पर आउट हो गए। उन्होंने इस सीजन में खेले अब तक के 5 मैचों में सिर्फ 32 रन बनाए हैं और उनका औसत 6.4 का रहा है तो स्ट्राइक रेट 106.7 का रहा है।

2024 आईपीएल में ग्लेन मैक्सवेल का पहले 5 मैचों में प्रदर्शन

पारी : 5
रन : 32
औसत: 6.4
स्ट्राइक रेट: 106.7