IPL 2024: आरसीबी के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक निचले क्रम पर अपनी टीम के लिए लगातार तेज पारी खेल रहे हैं और काफी प्रभावशाली साबित हो रहे हैं। दिनेश कार्तिक ने केकेआर के खिलाफ भी सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 250.00 की स्ट्राइक रेट से साथ 8 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 20 रन की पारी खेली। केकेआर के खिलाफ दिनेश कार्तिक पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए, लेकिन उनसे जिस तरह की उम्मीद टीम को थी उन्होंने ठीक वैसा ही किया। केकेआर के खिलाफ रन आउट होने के बाद कार्तिक आईपीएल में सबसे ज्यादा रन आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रैना और कार्तिक के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए।
दिनेश कार्तिक ने की रैना और रायुडू की बराबरी
केकेआर के खिलाफ कार्तिक रन आउट हुए और आईपीएल में यह 15वां मौका था जब वह इस लीग में इस तरह से रन आउट हुए। इसके बाद कार्तिक इस लीग में सबसे ज्यादा बार रन आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सुरेश रैना और अंबाती रायुडू के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए। इस लीग में इससे पहले रैना और अंबाती रायुडू भी 15-15 बार रन आउट हुए थे। आईपीएल में सबसे ज्यादा बार रन आउट होने वाले बल्लेबाज शिखर धवन और गौतम गंभीर हैं जो 16-16 बार रन आउट हो चुके हैं और संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार रन आउट होने वाले खिलाड़ी
16- शिखर धवन
16- गौतम गंभीर
15 – दिनेश कार्तिक
15 – सुरेश रैना
15 – अंबाती रायडू
14- एबी डिविलियर्स
आईपीएल 2023 में दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन
आईपीएल 2023 में दिनेश कार्तिक ने अब तक अपनी टीम के लिए 3 मैच खेले हैं और इन तीनों मैचों में उनकी बल्लेबाजी अच्छी रही है। कार्तिक को आम तौर पर कम गेंदें खेलने को मिलती है और इसी में उन्हें बल्लेबाजी करनी होती है। इतने कम समय में आते ही चार्ज करना आसान नहीं होता है, लेकिन कार्तिक ऐसा कर रहे हैं। इस सीजन के पहले ही मैच में सीएसके के खिलाफ उन्होंने निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 38 रन की पारी खेली थी तो वहीं दूसरे मैच में उन्होंने नाबाद 28 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी। वहीं केकेआर के खिलाफ तीसरे मैच में उन्होंने तेज गति से 20 रन बनाए। आरसीबी को दूसरे मैच में कार्तिक की पारी के दम पर जीत मिली तो सीएसके और केकेआर के खिलाफ मैच गंवाना पड़ा।