राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मैच में मंगलवार को केकेआर को हराकर जीत दर्ज की। राजस्थान की जीत का कारण रहे उसके स्टार ओपनर जोस बटलर जिन्होंने मुश्किल समय में शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई। हर कोई बटलर की इस पारी का मुरीद हो गया। हालांकि लखनऊ सुपर जायंट्स मैच के बाद तेज गेंदबाज आवेश खान की तारीफ की और उन्हें बेस्ट फिनिशर बताया।
बटलर ने आखिरी गेंद पर दिलाई टीम को जीत
यह मैच काफी रोमांचक था। बटलर ने 60 गेंदों में नाबाद 107 रन बनाए। बटलर को पारी के अंत में चलने में भी दिक्कत हो रही थी लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर टीम को जीत दिलाई।
आवेश खान का रोल था अहम
18वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट के आउट होने के बाद आवेश खान बल्लेबाजी करने उतरे। यहां से लेकर मैच की आखिरी गेंद पर आवेश खान नॉन स्ट्राइकर एंड पर जमे रहे। उन्होंने एक भी गेंद नहीं खेली। वह 15 गेंदों तक नॉन स्ट्राइर एंड पर रहे। बटलर जमे रहे और अपनी टीम को जीत दिलाई। आवेश खान बिना खाता खोले ही नाबाद रहे। लखनऊ सुपर जायंट्स इसी प्रदर्शन को लेकर ट्वीट किया।
आवेश खान के लिए लखनऊ ने किया ट्वीट
पिछले सीजन तक आवेश लखनऊ का हिस्सा थे। उस समय भी उन्होंने इसी तरह केवल एक गेंद खेली लेकिन वह टीम की जीत के गवाब बने। आरसीबी के खिलाफ मैच में उन्होंने जश्न मनाते हुए हेलमेट जमीन पर मारा था। वह सेलिब्रेशन लखनऊ सुपर जायंट्स ने ट्वीट किया, ‘0 (1), 0(0), आवेश द फिनिशर’। इस ट्वीट को फैंस काफी पसंद रहे हैं। वह आवेश के बिना कुछ किए ही टीम की जीत में अहम योगदान को भी पसंद कर रहे हैं।
गेंद से भी चमके आवेश खान
आवेश खान ने इस मैच में गेंद से भी अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने चार ओवर के स्पैल में 35 रन दिए और दो विकेट झटके। आवेश ने फिल सॉल्ट और आंद्रे रसेल के अहम विकेट हासिल किए थे।