आईपीएल 2024 में बीती रात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला गुजरात टाइटंस से हुआ। इस मैच में आरसीबी ने भले ही गुजरात को 4 विकेट से मात दे दी हो, लेकिन एक समय ऐसा था जब आरसीबी पर हार का खतरा मंडराने लगा था। 148 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने 25 रन के अंदर 6 विकेट गंवा दिए थे। आखिर में दिनेश कार्तिक (21) और स्वप्निल सिंह (15) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
पार्थिव पटेल ने लगाई लताड़
मैच भले ही आरसीबी ने जीत लिया हो, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का फॉर्म इस मैच में भी खराब ही रहा। बल्लेबाजी के दौरान मैक्सवेल 3 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हो गए। अब तक सीजन में मैक्सवेल का खराब फॉर्म ही दिखा है। वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में फ्लॉप चल रहे हैं। कल के प्रदर्शन को लेकर तो आरसीबी के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने जमकर मैक्सवेल पर भड़ास निकाली है। पार्थिव पटेल ने मैक्सवेल को आईपीएल इतिहास का सबसे ज्यादा ओवररेटेड प्लेयर बताया है।
ट्रोल हुए पार्थिव पटेल
पार्थिव पटेल ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के बाद एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, “ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल के इतिहास का सबसे ज्यादा ओवरेटेड प्लेयर है। पार्थिव पटेल के इस ट्वीट के बाद फैंस ने उन्हें ट्रोल भी किया, लेकिन पार्थिव ने बड़ी सहजता से ट्रोलर्स को जवाब दिया। एक फैन ने पार्थिव पटेल को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि 5’2 से कम हाइट वालों की राय मायने नहीं रखती। पार्थिव ने इसका जवाब देते हुए कहा कि मैं 5’3 हूं इसलिए मेरी राय मायने रखती है।
मैक्सवेल का इस सीजन में बेहद खराब प्रदर्शन
बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल इस सीजन में बहुत बुरा प्रदर्शन कर रहे हैं। मैक्सवेल ने अब तक एक भी हाफ सेंचुरी नहीं लगाई। साथ ही गेंद से भी उन्होंने कुछ खास नहीं किया। गुजरात टाइटंस के खिलाफ बीती रात हुए मैच में भी मैक्सवेल ऐसे समय पर खराब शॉट खेलकर आउट हुए थे जब टीम को उनकी जरूरत थी। अब तक खेले 8 मैचों में मैक्सवेल ने सिर्फ 28 रन का ही सर्वोच्च स्कोर किया है।